यूपी के आगरा में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मामले को दबाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लिया है।
सीएम योगी के सख्त आदेशों के बाद ADG ज़ोन आगरा की रिपोर्ट पर कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में तीन थाना प्रभारी, एक चौकी इंचार्ज सहित नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
इसके अलावा इस मामले में दोषी पाए गए 2 आबकारी इंस्पेक्टर समेत 5 को सस्पेंड किया गया है।
अब तक 10 की मौत-
आगरा के ताजगंज, शमसाबाद और डौकी थाना क्षेत्र में 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से अब तक मौत हो गई है।
बीते बुधवार को आगरा के शमसाबाद इलाके में शराब पीने से दो सगे भाइयों की थोड़े समय अंतराल में मौत हो गई है।
इलाके के 8 लोगों की मौत पहले ही जहरीली शराब की वजह से हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सिपाही ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला कांस्टेबल का किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत, पांच की हालत नाजुक; थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित