आगरा : प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, बुलानी पड़ी एयरफोर्स की दमकल
आगरा में बुधवार तड़के एक कुर्सी गोदाम में भयंकर आग लग गई। सुबह करीब चार बजे के करीब लगी आग ने बेसमेंट और दो मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।
आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां लगाई गई लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो एयरफोर्स की दमकलों का सहारा लेना पड़ा।
हालांकि बारिश ने दमकलकर्मियों को राहत दी और कर्मी गोदाम के अंदर दाखिल हो सके। अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। वहीं आग के कारण का भी पता लगाया जा रहा है।
उड़ गई फैक्टरी की छत-
यह घटना थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र की है। यहां प्लास्टिक की कुर्सी बनाने का काम होता है। तड़के कर्मचारी जब काम कर रहे थे तभी आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दमकलकर्मियों को दी। बता दें कि आग लगने के बाद तेज धमाका हुआ जिससे फैक्टरी की छत उड़ गई।
यह भी पढ़ें: जेल में चिन्मयानंद को नहीं मिली कोई VIP सुविधा, पीड़िता ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: ‘चाचा’ नीतीश कुमार की टिप्पणी पर भड़के तेजस्वी यादव, दे दिया यह बड़ा चैलेंज!