Agra-Lucknow Express Way : कोहरे में टकराई 6 गाड़ियां, एक मृत कई जख्मी..
Agra-Lucknow Express Way : प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जैसे – जैसे बढ रहा है, वैसे ही सुबह और शाम में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को इसी कोहरे का आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला है, जिसकी वजह से 6 गाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मंगलवार की सुबह घना कोहरे की वजह से दूर – दूर तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. इसी वजह से एक के बाद एक 6 वाहन आपस में टकरा गए. एक डबल डेकर बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को सीएसी में कराया गया भर्ती
कोहरे की वजह से आगरा – एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस बल व यूपीडा कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर घायलों का इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा दिया गया. यहां से 6 गंभीर यात्री को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है, यह घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास हुई है .
Also Read : UP Weather: छाएगा घना कोहरा, रेड व येलो अलर्ट जारी
माइल स्टोन पर तीन वाहनों की टक्कर
इसी क्रम में सुबह तकरीबन आठ बजे के करीब कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी, जिसकी वजह से लखनऊ – एक्सप्रेस वे पर सुबह आठ बजे घने कोहरे के कारण माइल स्टोन 20 पर तीन वाहन टकरा गए. यह सभी वाहन आगरा से लखनऊ की तरफ आ रहे थे. हादसे में कार सवार एक महिला कुसुम गंभीर रूप से जख्मी हो गई वहीं अन्य सवारियों को हल्की चोटें आई हैं.