आगरा: ताज महल को उड़ाने की धमकी का मामला, कसी गई सिक्युरिटी…
बीते मंगलवार को शाम यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी, जिसमें विश्व धरोहर ताज महल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और ताज महल में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, पर्यटन विभाग को यह धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है और मामले की गहरी जांच की जा रही है.
धमकी में कही गई ये बात…
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि, ताज महल में बम लगा है और वह सुबह 9 बजे फट जाएगा. धमकी मिलने के बाद तुरंत ताज महल के भीतर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीआईएसएफ की टीम ने ताज महल के भीतर जांच की और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, धमकी मिलने से लेकर अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का कोई भी सुराग नहीं मिला है.
बम से उड़ाने की धमकियों की बढ़ती घटनाएं
हाल ही में स्कूलों, ट्रेनों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले बढ़े हैं, हालांकि इन धमकियों में से अधिकतर झूठी पाई गई हैं. बावजूद इसके, ताज महल जैसी ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल को धमकी मिलने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर स्थल है और दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं. ऐसे में ताज महल को दी गई बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं.
Also Read: स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार …
सुरक्षा की स्थिति और जांच अभियान
ताज महल की सुरक्षा व्यवस्था और जांच अभियान को मजबूत किया गया है. बम निरोधक दस्ता सहित अन्य सुरक्षा टीमों ने ताज महल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद ताज महल के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा घेरे को और कड़ा किया गया है. फिलहाल, बम की धमकी को लेकर कोई भी वास्तविक खतरा नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा जांच पूरी तरह से जारी है. इस धमकी के बाद पर्यटकों में डर का माहौल पैदा हो गया है और ताज महल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है. अब यह सवाल उठता है कि ऐसे धमकी भरे मामलों का सिलसिला कब खत्म होगा ?