12 जिलों में इस डेट को शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल

0

सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) बरेली के तहत आने वाले प्रदेश के 12 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 29 जुलाई तक फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ छावनी में आयोजित होगी। यहां एआरओ बरेली के 12 जिलों हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती के पहले चरण में चयनित अभ्यर्थी इस भर्ती रैली में शामिल होंगे।

करीब 10 हजार उम्मीदवार होंगे शामिल फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ छावनी में यह रैली 20 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर (टेक्निकल), टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए 12 जिलो के करीब 10 हजार शॉटलिस्टेड अभ्यर्थी रैली में अपनी तय तरीख पर शामिल होंगे। इन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर परीक्षा के पहले चरण में आयोजित हुई ऑनलाइन सीईई (कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन) पास की है। इन सभी को दूसरे चरण का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। केवल यही भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं। इन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दिए गए भर्ती के नियत समय और तारीख पर फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रहमा दत्त द्विवेदी स्टेडियम पर पहुंचना होगा।

सभी दस्तावेजों की मूल प्रति जरूर लाएं रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों अपने सभी शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति अपने साथ जरूर ले जाएं। सेना ने चेतावनी जारी की है कि अग्निवीर उम्मीदवार किसी भी एजेंटो व दलालों के चक्कर में न फंसे। भारतीय सेना में भर्ती के लिए केवल योग्य उम्मीदवारों की शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस में प्रदर्शन ही मायने रखता है।

जिलों के लिए तय रैली कार्यक्रम…

तारीख जिला

20 जुलाई – फर्रुखाबाद

21 जुलाई – बरेली

22 जुलाई – हरदोई

23 जुलाई – बदायूं 24 जुलाई- संभल

25 जुलाई -पीलीभीत व सीतापुर

26 जुलाई – शाहजहांपुर और बहराइच 27 जुलाई – लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर

एआरओ बरेली के सभी जिले के लिए 28 जुलाई – अग्निवीर (टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क व

स्टोर कीपर टेक्निकल)

29 जुलाई – अग्निवीर (ट्रेड्स मैन 8वीं व 10वीं)

Also Read: काशी विश्वनाथ के गेट नंबर 4 के पास लॉकर के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, श्रद्धालुओं ने लगाया आरोप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More