वाराणसी के छावनी क्षेत्र के रणबांकुरे मैदान और सेना भर्ती कार्यालय में 4 से 21 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. इसमें रोजाना लगभग 1500 प्रतिभागी फिजिकल एग्जाम देगें. इस दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर इमलिया घाट तक सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं. उधर, इस रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का छावनी क्षेत्र की ओर आना शुरू हो गया है. सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं.
Alao Read: वाराणसीः Paris Olympic 2024 में ललित ने दागा गोल, घर में खुशी का माहौल…
आपको बता दें कि इस रैली में वही अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिन्होंने पिछले अप्रैल माह में आनलाइन कामन एग्जाम सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा में करीब 11514 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अन्य किसी कोई अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नही हो सकेगा.
12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर आफिस असिस्टेंट, टेक्निकल और ट्रेडमैन आठवीं और दसवीं पास श्रेणी की रिक्तियों के लिए की जा रही है. इस रैली में मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इन सभी अभ्यर्थियों को 15 जुलाई को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. इन्हें आज देर रात रणबांकुरे स्टैडियम में रिपोर्ट करना है. सभी अभ्यर्थियों ो रैली की अधिसूचना और प्रवेश पत्र में उल्लिखित दस्तावेजों को साथ लाना है. रैली की किसी भी समस्या के बारे में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से हेल्पलाइन नम्बर 0542-2506655 जारी किया गया है.
Alao Read: वाराणसी : रविदास पार्क के पास से तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की हिदायत दी गई है. सेना के अधिकारियों ने कहा है कि अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के अनुचित साधनों का सहारा न लें. क्योंकि यह चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और परदर्शी है. उधर, इस भर्ती रैली को देखते हुए स्थानीय और सेना की खुफिया इकाई सक्रिय हो गई है. वह अभ्यर्थियों की गतिविधियों पर सतर्क नजर बनाए हुए है. भर्ती रैली के तहत चार अगस्त को सभी 12 जिलों के टेक्निकल और आफिस असिस्टेंट पदों के लिए रैली होगी. इसके बाद पांच अगस्त को आठवीं और दसवीं पास ट्रेडमैन की और छह अगस्त को वाराणसी के पिंडरा, सदर और राजातालाब तहसीलों के अभ्यर्थियों की रैली होगी.