ड्यूटी पर अग्निवीर जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
आगरा: एयरफोर्स परिसर में 22 वर्षीय अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने सरकारी राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्याा कर ली. श्रीकांत चौधरी का शव उनके बलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचा दिया गया. अग्नवीर जवान का पार्थिव शव बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के नारायणपुर पचरुखिया गांव में ‘श्रीकांत भैया अमर रहे… जब तक सूरज चांद रहेगा, श्रीकांत तेरा नाम रहेगा…’, नारों के साथ गांव के युवा शव को लेकर घर पर पहुंचे. माटी के लाल के अंतिम दर्शन जुटी हजारों की भीड़ में हर किसी की आंखें नम रहीं. दूसरी ओर इस घटना से जवान के परिजन सन्न और हत्प्रभ हैं.
छुट्टी काट 13 जून को गया था ड्यूटी पर
बता दें कि श्रीकांत चौधरी दिसम्बजर 2022 में अग्निवीर में भर्ती हुआ था. छह माह पहले उसकी पोस्टिंग आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेथशन में हुई थी. तीन जून को वह छुट्टी लेकर घर आया था और 13 जून को दोबारा जाकर ड्यूटी जॉइन की थी. परिजनों ने बताया कि श्रीकांत चौधरी संतरी की ड्यूटी में लगे हुए थे.
राइफल से माथे पर मारी गोली
इंस्पेक्टर शाहगंज अमित मान सिंह ने बताया कि वायुसेना स्टेशन की ओर से अग्निवीर के आत्महत्या की जानकारी मिली. अग्निवीर ने राइफल से अपने माथे के बीच में गोली मारी थी. घटना की सूचना पकर अग्निवीर के स्वजन बलिया से आगरा पहुंच गए. स्वजन ने बताया कि श्रीकांत से एक दिन पहले ही बातचीत हुई थी. परिवार के लोगों से बातचीत में वह सामान्य लग रहे थे. कहीं से ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वह तनाव में थे.
नीट छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 11 अगस्त को होगा रिएग्जाम…
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इंस्पेक्टर के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए बलिया लेकर चले गए . स्वजन यदि बाद में आत्महत्या से संबंधित कोई जानकारी देते हैं तो जांच की जाएगी. आगरा के एयरफोर्स परिसर में आत्मैहत्याी की यह दूसरी घटना है.