Agnipath Scheme: अग्निवीरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एयर फोर्स में शामिल होने के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन

0

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के अंतर्गत मंगलवार को इंडियन एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई. विवादों से इतर आवेदकों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड कायम किया है. अभी तक कुल 7 लाख 50 हजार युवाओं ने इस योजना के तहत एयरफोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन दिए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू किए जाने के 10 दिन बाद यानी 24 जून को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

इंडियन एयर फोर्स के अनुसार, किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे अधिक आवेदन 6,31,528 थे, जो इस वर्ष अग्निपथ योजना के तहत आगे निकल गए. अभी तक कुल 7,49,899 आवेदन आए हैं.

इंडियन एयर फोर्स ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘#AgnipathRecruitmentScheme के लिए IAF द्वारा आयोजित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अतीत में 6,31,528 आवेदनों की तुलना में इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह संख्या सर्वाधिक है.’

इतनी भारी संख्या में आवेदन देश के विभिन्न हिस्सों में अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू किए गए प्रदर्शन के बावजूद आए हैं. बता दें कि इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. देश के कई हिस्सों में आगजनी और पथराव हुए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More