केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के कई राज्यों व जिलों में हिंसक प्रदर्शन किया गया. लोगों कहना था कि 4 साल सेना में भर्ती होगी के बाद अग्निवीरों का क्या होगा? इसी मामले में अब अग्निवीरों ने अग्निवीर पेंशन आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. यह अग्निवीर पेंशन आंदोलन तीन चरणों में चलेगा. अग्निवीर पेंशन आंदोलन के संयोजक प्रताप चंद्रा की मांग है कि विधायकों और सांसदों को मिलने वाली मल्टिपल पेंशन बंद करके अग्निवीरों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए.
यहां जानिए अग्निवीर पेंशन आंदोलन के तीन चरण
आंदोलन का पहला चरण 3 जुलाई से 14 अगस्त, 2022 तक चलेगा. इसमें प्रत्येक रविवार को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसन्न करने के लिए सभी सजग नागरिक अपने-अपने घर में पीएम मोदी की फोटो लगाकर उसकी पूजा करेंगे और उसकी फोटो या वीडियो बनाकर 12:00 बजे #AgniveerPension के साथ ट्वीट करेंगे, जिससे पेंशन की मांग ट्रेंड कर सके.
आंदोलन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने राज्यों की राजधानियों में ‘प्रार्थना मार्च’ निकाली जाएगी. अगर, तब भी अग्निवीरों को पेंशन देनें का निर्णय नहीं होगा तो तीसरे चरण की तैयारी की जाएगी.
आंदोलन के तीसरे चरण में देश की राजधानी दिल्ली में निर्णायक ‘सत्याग्रह’ किया जायेगा.