15 जुलाई को मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम

0

यूपी के मगहर के बाद पीएम (PM) मोदी का अगला पड़ाव आजमगढ़ होगा। पीएम मोदी आजम गढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। पीएम सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में जाकर 2019 के लिए जमीन तैयार करेंगे।

प्रधानमंत्री से 15 जुलाई का समय मांगा है

पीएम मोदी आजमगढ़ 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का शिलान्यास पीएम मोदी 15 जुलाई कर सकते है।एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री से 15 जुलाई का समय मांगा है। 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी के लिए चुनाव करेगा।

Also Read : मंदसौर गैंगरेप : दोषी दरिंदों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं : शिवराज

6 जुलाई को डिवेलपर फाइनल हो जाने के बाद यूपीडा जल्द से जल्द एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू करना चाहता है। एक्सप्रेस-वे का निर्माणकर्ता चुनने के लिए यूपीडा दो बार टेंडर प्रक्रिया रद्द कर चुका है। यह टेंडर इसलिए रद्द किया गया, क्योंकि इस प्रॉजेक्ट के लिए मिली बिड्स निर्माण की लागत राज्य के अनुमान से लगभग 11 प्रतिशत अधिक थी।

14,200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था

एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर 11,500 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। पहले एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 14,200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। एक्सप्रेस-वे की निर्माण लागत कम करने के लिए यूपीडा ने कई कदम उठाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More