कुत्तों ने बच्चों को नोंच कर मार डाला और देखता रहा प्रशासन
उत्तर प्रदेश में बाघ तथा तेंदुआ के बाद अब कुत्तों का आतंक हो गया है। अलीगढ़ में दो दिन पहले पोस्टमार्टम हाउस में कत्तों ने शव को नोंच डाला था, लेकिन आज सुबह सीतापुर में इससे भी भयाक्रांत घटना को अंजाम दिया गया। यहां पर कुत्तों ने दो बच्चों को मार डाला।
इस घटना के बाद भी प्रशासन के तमाशबीन रहने के कारण लोगों में रोष है। सीतापुर में चार महीने में नौ बच्चों को कुत्तों ने मार डाला है।
Also Read : आज से ‘मिशन कर्नाटक’ पर मोदी, ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे
सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र के गुरपलिया और टिकरिया गांव में आज सुबह कुत्तों ने दो बच्चों को मार डाला। पहली घटना टिकरिया गांव में हुई। यहां के कैलाश नाथ चौधरी की छोटी बेटी शामली (11 वर्ष) सहेलियों के साथ टहलने निकली थी।गांव के बाहर भट्ठे के पास बाग में कुत्तों ने शामली को दबोच लिया और नोचकर मार डाला।
छात्र खालिद बाग में आम बीनने गया था
दूसरी घटना गुरपलिया गांव में हुई। यहां आबिर अली उर्फ छोटकन्ने के बेटे खालिद (12) को कुत्तों के झुंड ने नोच नोच कर मार डाला। कक्षा सात का छात्र खालिद बाग में आम बीनने गया था। परिवारीजन के मुताबिक रात में आंधी के बाद आम गिरे थे।सुबह सात बजे बच्चा बाग पहुंचा तो कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।
इन घटनाओं पर विधानसभा में प्रश्न किया
सीतापुर में पिछले चार महीनों में कुत्तों के हमले में नौ बच्चे मर चुके हैं मगर प्रशासन तमाशबीन बना है। यही नहीं, शहर विधायक राकेश राठौर ने इन घटनाओं पर विधानसभा में प्रश्न किया, इसके बाद भी अब तक कोई प्रयास नहीं हुए हैं।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)