विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद छीनी गई आरक्षियों से पिस्टल!
लखनऊ शूटआउट के बाद पुलिस हरकत में आ गई है, पुलिस ने डायल 100 पर तैनात सभी आरक्षियों की पिस्टल (pistol) जमा करा ली है। आपको बता दें कि ये कदम लखनऊ में एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी के हत्याकांड के बाद उठाया गया है।
विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद जनता ने सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था, उसी के चलते अब यूपी पुलिस विभाग के फिरोजाबाद में पुलिस महानिदेशक (स्थापना) के पत्र पर संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में ये बड़ा कदम उठाया है।
इनके पास रहेगी पिस्टल
फिरोजाबाद पुलिस ने विवेक तिवारी हत्याकांड में सतर्कता दिखाते हुए डायल – 100 पर तैनात सिपाहियों से पिस्टल जमा करा ली है पर गाड़ी पर तैनात हेडकमांडर के पास पिस्टल रहेगी। 29 सितंबर को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में Dial 100 के सिपाहियों ने गाड़ी ना रोकने पर एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले पर विपक्ष समेत कई लोगों ने प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए थे। इसके तुरंत बाद ही सरकार और पूरा पुलिस महकमा एक्शन में आ गया और पीआरवी पर तैनात सभी सिपाहियों की पिस्टल जमा कराने का आदेश पारित कर दिया ताकि ऐसी घटनाएँ फिर से ना होने पाएँ।
फिरोजाबाद पुलिस ने लिया एक्शन –
पुलिस महानिदेशक ( स्थापना उप्र) का आदेश आते ही फिरोजाबाद SSP सचिन्द्र पटेल सबसे पहले एक्शन में आए और तुरंत सभी 31 पीआरवी गाड़ियों में तैनात सिपाहियों की पिस्टल को शाम पांच बजे पुलिस लाइन में जमा करा लिया। एसपी देहात , एसपी सिटी और सभी पीआरवी प्रभारियों को पत्र भेजकर आदेश दिया गया कि वो अतिशीघ्र ही प्रभारी निरीक्षक यूपी डायल 100 परियोजना फिरोजाबाद के पत्र का संज्ञान लें। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)