योगी का फरमान, इन्हें सम्मान से कहो ‘प्रहरी’

0

अँधेरी रातों में, सुनसान राहों पर…जब एक मसीहा निकलता है तो उसे हम अभी तक चौकीदार कहते थे, लेकिन अब नहीं कह सकते। जी हां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद रात में चौकीदारी करके लोगों की सुरक्षा करने वाले चौकीदारों का पद (post) नाम बदल दिया गया है। उन्हें अब ‘प्रहरी’ के नाम से जाना जाएगा।

इस वजह से बदला नाम

आपको बता दें कि चौकीदार एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता है वॉचमैन। वहीं प्रहरी का मतलब है रक्षा करने वाला। इसलिए अब से उर्दू शब्द की जगह हिंदी शब्द प्रहरी का इस्तेमाल किया जाने का फैसला लिया गया है।

Also Read : ऐसे कप्तान साहब होंगे तो सिपाहियों के चेहरों पर खुशी तो झलकेगी

चौकीदारों को ‘प्रहरी’ के नाम से जाना जाए, इस वादे को पूरा करने के लिए पुलिस विनियमन में संशोधन किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 जनवरी, 2018 को वाराणसी दौरे के दौरान इस बात की घोषणा की थी।

स नाम को बदलने का आईडिया चौकीदार एसोसिएशन से आया था। इसके साथ ही ‘प्रहरी’ शब्द का इस्तेमाल कमिटी ऑफ हाउस ऑफ कॉमन्स ऑफ इंडियन अफेयर्स की पांचवी रिपोर्ट में भी है।

प्रहरी मतलब प्रोटेक्टर

सबका मानना है कि चौकीदार शब्द काफी नकारात्मक प्रतीत होता है, जिस वजह से इसको बदल कर ‘प्रहरी’ कर दिया गया है। चौकीदार का काम भले लोगों की रखवाली करना होता है, लेकिन अंग्रेजी में इसका अर्थ वॉचमैन होता है। वहीं प्रहरी का मतलब अंग्रेजी में प्रोटेक्टर होता है यानि कि सबकी रक्षा करने वाला। चौकीदार ग्रामीण पुलिस के विस्तार के रूप में काम करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनकी वजह से ही गांव में शान्ति पूर्वक जीवन यापन होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More