नीतीश कुमार को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले के बाद अब उनको बॉडीगार्ड समेत बम और गोली से उड़ाने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। धमकी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
also read : ‘मजे’ के लिए महिलाओं को मारता था चाकू, मिली उम्रकैद
इस मामले में पर एक जदयू नेता ने केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद पटना पुलिस ने उसे फतुहा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वायरल वीडियो की साजिश रचने वाले आरोपियों की पहचान में पुलिस जुट गई है। वीडियो में युवक सीएम नीतीश को उनके बाडीगार्ड सहित बम से उड़ाने की धमकी देते हुए अपशब्द का प्रयोग कर रहा था।
सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी
यह वीडियो 11 जनवरी को पटना जिला जदयू ग्रामीण के उपाध्यक्ष आशीष पटेल के वाट्सऐप पर आया। वीडियो देख जदयू नेता आशीष पटेल ने युवक की पहचान कर शुक्रवार को नामजद प्राथमिकी फतुहा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी कुछ और लोगों की तलाश कर रही है जिसके कहने पर युवक ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)