सुशांत की मौत के बाद रिया ने तोड़ी चुप्पी, बोली – चुड़ैल कहकर बुलाते हैं लोग ….

0

सुशांत राजपूत के सुसाइड, जेल में बिताईं रातें, सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करने के बाद सालों बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सालों बाद चुप्पी तोड़ी है। सालों पहले एमटीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो रोडीज में बतौर गैंग लीडल से पहचान बनाने वाली रिया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है । बीते गुरूवार को इंडिया टुडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023’ में रिया चक्रवर्ती  शिरकत की थी। इस दौरान सालों बाद रिया बेबाकी से सवालों के जवाब देती हुई नजर आयी….

सुशांत की मौत ने रिया की जिंदगी पर डाला ये असर

कार्यक्रम के दौरान राजदीप सरदेसाई से बातचीत करते हुए रिया ने बताया कि, ‘बीत तीन सालों में उनकी लाइफ काफी बदल गई है। तीन साल पहले जब आपने मेरा इंटरव्यू लिया था तब मुझे इनवाइट नहीं किया गया था। अब मुझे इनवाइट किया गया। लाइफ एक सर्कल है. अब मैं मीडिया से बात कर रही हूं। लाइफ आगे बढ़ रही है. New Me बहुत अलग है। पहले 31 साल की उम्र में मुझे अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थी।  मुश्किल समय में या आप देवदास बन सकते हैं या थेरेपी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं। मैंने थेरेपी का सहारा लिया।’

इसके आगे बोलती है कि, उनके लिए किसी की राय मायने नहीं रखती है। मेरे अंदर की आवाज कहती थी कि सब ठीक होगा। हर कहानी के दो पहले होते हैं। एक वो जो हम देखते हैं और दूसरी वो जो हम नहीं देख पाते।

also read : अपशगुन होता है रात में कुत्तों का रोना, इस मनहूश हरकत से देते हैं ये संकेत…. 

क्या सच सुशांत की मौत में उनका कोई हाथ था ? 

सुशांत की हत्या या आत्महत्या की मिस्ट्री में क्या रिया का कोई हाथ था। इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा कि, ‘जब लोगों के चेहरे देखती हूं, तो कुछ लोग इस नजर से देखते हैं कि मैंने कुछ किया है । या सच में मेरे साथ गलत हुआ है। मैं लोगों के चेहरे पढ़ सकती हूं। मुझे चुडैल नाम पसंद आया। मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा, क्या पता सच में मुझे ब्लैक मैजिक पता हो। लोग समाज में कहते हैं कि शादी के बाद अगर आदमी ज्यादा ड्रिंक करता है, तो लोग कहते हैं कि देखो औरत के आने से ये सब हुआ।  अगर उसका करियर गिरता है, तो लोग कहते हैं कि देखो जबसे ये आई तब से ये हुआ।’

बॉलीवुड में लोग क्यों करते है सुसाइड 

इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा कि,  यहां लोग मेंटल हेल्थ कंडीशन को समझते नहीं हैं। वो सक्सेसफुल था, लेकिन उसकी मेंटल हेल्थ क्यों खराब थी मुझे नहीं पता। मेंटल हेल्थ को गलत तरीके से लिया गया।  सक्सेसफुल लोग भी डिप्रेस हो सकते हैं, मुझे नहीं पता कि सुशांत ने अपनी जान क्यों ली। पर वो किस चीज से गुजरा ये पता है. मैं एनसीबी और ड्रग्स के बारे में बात नहीं करना चाहती।’

कैसे बीते जेल के दिन 

रिया ने जेल को एक दिलचस्प जगह बताते हुए कहा है कि, जेल काफी  दिलचस्प जगह होती है, क्योंकि आप सोसायटी से अलग हो जाते हो। जेल में मैंने बहुत कुछ सीखा है।  मैं अंडर ट्रॉयल थी, मैं गिल्टी नहीं थी। मैं सीखा कि कैसे हम फिल्मों के लिए भागते रहते हैं। पर जेल में रह रहीं महिलाओं को अगर वहां एक समोसा मिल जाए, तो वो उसमें बहुत खुश हो जाती हैं। बॉलीवुड में अच्छे लोग भी हैं और बुरे लोग भी है । कई बार मैंने ही लोगों को मना किया कि मेरे साथ फिल्म मत करो, क्योंकि आप ट्रोल हो जाओगे। मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं। पर सही वक्त का इंतजार है।’

also read : क्या आप भी हुए है Sextortion शिकार ? तो घबराएं नहीं अपनाएं ये रास्ता ……. 

रिया अच्छी लड़की है या बुरी लड़की ? 

सुशांत संग लीक हुई व्हाटसएप चैट पर बात करते हुए रिया ने कहा कि, अगर आपके बेडरूम में कैमरा लगा हो, तो कैसा महसूस होगा. मैं सभी लड़कियों से यही कहना चाहूंगी कि आपको जैसे कपड़े पहनने पहनो, जैसे रहना है रहो. कभी कोई लड़का आपको उठने-बैठने का तरीका नहीं बताएगा. समाज क्या कहेगा उसके बारे में मत सोचिए। रिया से जब पूछा गया कि आप अच्छी लड़की में आती हैं या बुरी, तो उन्होंने कहा कि मैं बुरी लड़की हूं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो एक आम लड़की थीं। शादी और बच्चों का ख्वाब भी देखती थीं, लेकिन अब उन्हें नहीं पता कि क्या लाइफ में आगे क्या होगा।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More