संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RCB टीम के बने कोच…
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और IPL के धुरंधर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास के बाद IPL में धमाकेदार वापसी की है. इस बार वह IPL में बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि RCB में नए रोल में नजर आएंगे. भारत और RCB के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को IPL फ्रेंचाइजी का नया मेंटोर और बैटिंग कोच बनाया गया है. इसकी घोषणा आज RCB ने की.
नए अवतार में होंगे DK …
बता दें कि IPL 2025 में दिनेश कार्तिक अब एक नए कलेवर में नजर आएंगे. दिनेश को लेकर RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दिनेश कार्तिक को लेकर लिखा कि हमारे विकेट कीपर का हर तरह से स्वागत है. दिनेश की टीम में एक नई तरह से वापसी हुई है. DK आगामी IPL सीजन में पुरुष टीम के बैटिंग कोच और मेंटोर होंगे.
IPL 2024 के बाद लिया था संन्यास…
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए IPL 2024 के बाद दिनेश कार्तिक ने IPL के साथ खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं दिनेश कार्तिक 2007 में पहली बार विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. इतना ही नहीं इसके बाद अभी तक जितने भी IPL के संस्करण हुए हैं सभी में दिनेश कार्तिक ने हिस्सा लिया है. IPL में बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्वकप के लिए भी टीम में शामिल किया गया था.
KKR के कप्तान रहे हैं दिनेश कार्तिक…
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अभी तक खेले गए IPL मैचों में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं वह एक बार KKR टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके बाद वह साल 2022 में RCB से जुड़े. दिनेश कार्तिक IPL में मैदान के चारों ओर रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
कोच बनने की जताई थी इच्छा…
गौरतलब है कि cricbuzz को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कोच बनने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में कोचिंग ओर ब्राडकास्टिंग को एक साथ काम करने पर विचार कर रहा हूं. वैसे यह काम जितना आसान दिखता है उतना है नहीं.
एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा है खतरा, जानें कैसे करें बचाव ?
भारतीय टीम में ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का सफर…
दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने जहां 57 कैच लपकें वहीं 6 बल्लेबाजों को स्टम्प भी किया. वहीं 94 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. टी20 मैचों की बात करें तो 60 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाएं. साथ ही इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए.