PM मोदी के बाद रक्षामंत्री से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम
श्री कल्कि धाम की आधारशिला के कार्यक्रम में आमंत्रित करने आए थे
New Delhi: पार्टी के खिलाफ हमेशा तीखे तेवर दिखाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. आचार्य ने रविवार को राजनाथ के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में मुलाकात के बाद उनकी तारीफ की थी. इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे.
रक्षामंत्री से बातचीत का कारण
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद आचार्य ने बताया कि वह रक्षामंत्री को एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आए है. कहाकि इस मुलाकात को राजनीतिक रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. आचार्य प्रमोद ने बताया कि 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखी जानी है. इसके लिए वह राजनाथ सिंह को आमंत्रित करने आए थे.
कांग्रेस के खिलाफ दे चुके है बयान
आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद पार्टी में रहते हुए भी आलाकमान के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं. वह हमेशा पार्टी को सनातन विरोधी बताते रहे हैं और इशारों में भाजपा के कसीदे कसते रहे. इससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के न शामिल होने पर भी उन्होंने अपनी ही पार्टी को घेरा था और भाजपा का समर्थन किया था.
Varanasi : 6 साल में 15 हजार लोग आए कैंसर की गिरफ्त में
क्या बीजेपी में शामिल होंगे आचार्य प्रमोद?
लगातार भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद अब यह कयास लगने लगे है कि क्या आचार्य प्रमोद भाजपा में शामिल होंगें. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है. मैं उस शिलान्यास समारोह के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित करने आया था. मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह शिलान्यास में पधारें.
गौरतलब है कि प्रमोद कृष्णम की गिनती यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है. वह दो बार कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. 2014 में संभल और दूसरी बार 2019 में लखनऊ से प्रत्याशी थे. कहा जाता है कि राम मंदिर निर्माण के सर्पोट में प्रमोद कृष्णम ही कांग्रेस में सबसे आगे रहे.