कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल के बाद नंदिनी दूध की बढी कीमत, जानें कितना हुआ बदलाव ?

0

अमूल, मदर डेरी और पराग के बाद कर्नाटक की मिल्क फेडरेशन यानी केएमएफ कल दूध की कीमत बढाने का फैसला लिया था, जिसकी घोषणा उसने कल शाम कर दी थी. वही आज यानी 26 जून से नंदिनी दूध की नई कीमतों को लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही नंदिनी दूध द्वारा भी बाकी मिल्क कंपनियों की तरह ही 2 रूपए की बढोतरी की गयी है. लेकिन इसके साथ यह भी कहा गया है कि, ”वह अपने आधे और एक लीटर के पैकेट में दूध की मात्रा 50 मिलीलीटर बढ़ाएगा. यह कर्नाटक सरकार द्वारा ईंधन पर बिक्री कर बढ़ाने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है”

ये होगी नई कीमतें

नंदिनी दूध की कीमत की बढौतरी को लेकर की गयी घोषणा के साथ जारी किए गए केएमएफ ने अपने बयान में कहा है कि, “चूंकि यह वर्तमान फसल का मौसम है, इसलिए सभी जिला दुग्ध संघों में दूध का भंडारण हर दिन बढ़ रहा है और वर्तमान भंडारण एक करोड़ लीटर के करीब है. इस पृष्ठभूमि में प्रत्येक पैकेट की कीमत में 2 रुपये की वृद्धि की जा रही है और उपभोक्ताओं को केवल प्रत्येक आधा लीटर (500 एमएल) और एक लीटर (1000 एमएल) पैकेट के लिए अतिरिक्त 50 मिलीलीटर दूध दिया जा रहा है.”

वही नंदिनी दूध की नई कीमतों के अनुसार, 500 मिली टोंड दूध के पैकेट की कीमत 22 रुपये है, जो नंदिनी दूध ने भी बदल दी है. इस बढ़ोतरी से 550 मिली पैकेट अब 24 रुपये होंगे. यही कारण है कि एक हजार मिली (1 लीटर) पैकेट की कीमत 42 रुपये थी, जबकि 1,050 मिली पैकेट की कीमत 44 रुपये होगी.

केएमएफ ने कही ये बात

इसके केएमएफ ने कहा है कि, “डेयरी उद्योग में, कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक महामंडल (महासंघ) देश का दूसरा सबसे बड़ा महामंडल है… केएमएफ पिछले पांच दशकों से अपने सदस्य दूध संघों के माध्यम से राज्य के 27 लाख से अधिक डेयरी किसानों से दूध खरीद रहा है और उसका प्रसंस्करण कर रहा है तथा ‘नंदिनी’ ब्रांड नाम के तहत विभिन्न प्रकार के बेहतर गुणवत्ता वाले दूध और दूध उत्पादों को पेश कर रहा है.”

Also Read: ऐतिहासिक दिन ! आज होगा चुनाव, जानें कौन होगा स्पीकर ?

लू और गर्मी के चलते दूध के उत्पाद पर पड़ा प्रभाव

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मदर डेयरी की तरफ से दी गयी दलील में कहा गया है कि, पिछले कुछ महीनों में उन्हें अधिक धन खर्च करना पड़ा है. पूरे देश में गर्मी और लू ने भी दूध उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. कच्चे दूध की खपत में बढ़ोतरी का भार कम करने के लिए दूध की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर मदर डेयरी अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली-एनसीआर में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है.

इससे पहले फरवरी में पिछले वर्ष दूध की कीमतें बदली गई थीं, इसके बाद कोई सुधार नहीं हुआ है. मदर डेयरी ने हर ब्रांड के पैकेज्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की है. नई कीमतों के अनुसार, भैंस का दूध अब 72 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर होगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More