Paytm के बाद Google-Pay पर आया संकट

अब इस वजह से गूगल पे की पेंमेंट सर्विस पर लगेगा बैन

0

Google-Pay : पेटीएम के बंद होने के दंश से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब गूगल की पेमेंट सर्विस यानी गूगल पे के बंद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं इसको लेकर कुछ लोग यह दावा करते भी नजर आ रहे हैं कि यह खबर फेक है कि 4 जून 2024 को गूगल पे बंद होने जा रहा है. ऐसे में आपको बता दें कि यह बात शत- प्रतिशत सच है कि गूगल पे बंद होने जा रहा है. इस बात की पुष्टि खुद गूगल ने की है.

ऐसे में यह बात बिल्कुल सही है कि पेटीएम के बाद गूगल पे का अचानक बंद हो जाना लोगों की मुश्किलें बढा देने वाला है. अब लोगों को यूपीआई पेमेंट के लिए नया ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा, क्योंकि 4 जून के बाद आपको गूगल पे आपके फोन में नहीं मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए इस बात का ही तो हल लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कैसे पाएं इस समस्या का हल…..

इन दो देशों में जारी रहेंगी सर्विस

यह बात बिल्कुल सही है कि 4 जून से काम करना बंद कर देगा, लेकिन यह बैन सिर्फ अमेरिका में लगने वाला है. 4 तारीख के बाद अमेरिका के लोग गूगल पे का यूज नहीं कर पाएंगे. वहीं दुनिया के दो देशों में इस ऐप की सर्विस जारी रखने का फैसला किया गया है. इनमें पहला देश सिंगापुर और दूसरा देश भारत है. मतलब भारत के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. तो आप अब बेझिकक होकर गूगल पे ऐप खोले और झट से स्कैन क्यूआर कोड स्कैन कर के पेमेंट कर दें. क्योंकि, खबर एक पक्ष से जहां सही है वहीं दूसरे पक्ष से बिल्कुल गलत है, यानी इसे ऐसा भी बोल सकते हैं कि, यह खबर अधूरा सच है.

Also Read: Tech News: अब ब्रेसलेट की जगह पहन सकेंगे फोन, यहां देखें हैरान कर देने लुक

बड़े बदलाव को तैयार हो रहा है गूगल

2022 में गूगल वॉलेट पुनः शुरू किया था. जी हां, ये कोई नई सेवा भी नहीं है. क्योंकि साल 2011 में गूगल ने इस सर्विस को बड़े ही धूमधाम से लांच किया था, लेकिन सेवा कुछ खास कर नहीं पाई थी. फिर कुछ सालों बाद डिजिटल भुगतान का समय आया. गूगल पे जैसे ऐप्स ने अच्छी प्रतिक्रिया दी. अब गूगल इसे फिर से बना रहा है और इसे फिर से खोज रहा है. वहीं गूगल वॉलेट भी ऐसी सेवा है. 4 जून के बाद यह अमेरिका में लागू होगा, लेकिन अब सवाल यह है कि अमेरिका ही क्यों ? क्योंकि गूगल का का सीधा मुकाबला ऐप्ल के ऐप्ल पे से है. सब सेवाएं पहले की तरह चलती रहेगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More