बदनाम करना है तो भाजपा से सीखें : अखिलेश यादव
बंगले को छोड़ने के बाद भाजपा की तरफ से लगाए जा रहे तोड़फोड़ के आरोपों (allegations) पर अखिलेश ने सफाई दी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि मुझे बदनाम करने के लिए ये भाजपा की साजिश है। बदनाम करना कोई भाजपा से सीखे। बंगला खाली करने के बाद मेरी कई पसंदीदा चीजें छूट गई है।
मेरे लगाए गए पौधे वहां छूट गए हैं जिसमें से आंवला और अन्य कई पेड़ पौधे भी रह गए है। मै सरकार से कहूंगा कि वो लिस्ट देकर सरकार का जो सामान गायब है वो बतायें और उनका क्या सामान टूटा है ये भी बताएं। लिस्ट में बताया जाए क्या सामान वहां नहीं है मैं सब सामान वापस दूंगा।
Also Read : मजदूर की बेटी को सीएम ने दी मदद, खेलेगी जूनियर वर्ल्ड कप
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि विपक्षी मकान को व्हाइट हाउस कह रहे हैं, तो क्या वो खुद ब्लैक हाउस में रहते हैं?
सरकारी बंगले को आज पूरी तरह से खाली कर दिया
आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने के बाद वहां से अपना सारा सामान ले गए। इसके बाद पूरे बंगले की जो तस्वीरें सामने आई है वो बेहद चौंका देने वाली हैं, जिसमें बंगला उजड़ा पड़ा है। बंगले के टाइल्स से लेकर दीवारें और स्विच बोर्ड तोड़ दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले को आज पूरी तरह से खाली कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)