कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद पाक यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक…
सोशल मीडिया के दौर में तकनीकी ने जहां कामों को आसान किया है, वहीं दूर रहकर भी लोगों को जोड़ने का काम किया है. इसके साथ ही इसने अपराध को भी जन्म देने का काम किया है. यूट्यूब के माध्यम से जहां लोग अपने हुनर से लोगों के बीच अपनी पहचान बना पा रहे है, वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग साइबर के जरिए उनकी निजी जिंदगी को उजागर कर उन्होने बदनाम करने का प्रयास करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही कुल्हड़ पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था, जिससे यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा .इसी कड़ी में अब पाकिस्तान की यूट्यूबर अलीजा सहर का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे अलीजा सहर की काफी आलोचना की जा रही है. इसके साथ ही यूट्यूबर ने अभी रोते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो वायरल करने वाले को बुलाया ‘कुत्ता’
इन सब बातों से परेशान सहर ने अब एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह रोते – रोते अपनी बात कहती हुई नजर आ रही हैं. सहर ने इस वीडियो में कहा है कि, ‘सबको मेरा नमस्कार ! आज मेरे बारे में बहुत सारी बातें हो रही हैं. मैं पूरी जानकारी दूंगी. मैं भी जिस व्यक्ति ने यह सब किया है, उसके बारे में बताऊंगी.”सुबह से शाम तक मैं मुल्तान में भटकती रही लेकिन साइबर क्राइम के तहत उसका सपोर्ट किया गया लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया,” उन्होंने रोते हुए कहा जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया था को सहर ने कुत्ता कहकर बुलाया. जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं अपनी मेहनत का लाभ उठाती हूँ और यह सब आपके सामने है।”
سب الیزہ سحر کو سپورٹ کرہیں اور مجرم کو کیفرکردار تک پہنچانے میں مدد کریں۔
شکریہ
Part 2#Alizasehar pic.twitter.com/2U5Ur4a5kF— Abid Ashraf🍁 (@AbidAshraRajput) October 26, 2023
आपको बता दें कि, अलीज़ा सहर पाकिस्तान में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए प्रसिद्ध है। वो अपने घरेलू कामों का ब्लाग और टिकटॉक वीडियो बनाने में ज्यादातर समय बिताती है.
Also read : मेनका गांधी के जाल में फंसे एल्विश यादव, क्या होंगे गिरफ्तार ?
ऐसे लीक हो जाते है वीडियो
अक्सर लोग ड्रॉपबॉक्स और जीमेल जैसे क्लाउड सेवाओं पर अपने डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो सेव करते हैं। इस तरह के स्थानों से वीडियो सबसे जल्दी लीक हो जाते है. यही नहीं, बहुत से लोग आसान पासवर्ड रखते हैं, ताकि उन्हें आसानी से याद रखा जा सके, लेकिन ऐसे पासवर्ड्स हैक करने के लिए बहुत सरल हैं. कई बार यूजर्स यारी-दोस्ती में पासवर्ड शेयर करने से डेटा लीक का खतरा बढ़ जाता है.
थर्ड पार्टी ऐप्स से भी चोरी हो सकता है वीडियो
गूगल प्लेस्टोर पर कई ऐप्स हैं जो लोगों को कैशबैक या अन्य ऑफर देते हैं, यूजर्स उनके द्वारा दिए गए लालच में इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। यूजर्स अक्सर उन ऐप्स को पढ़े बिना ही उन्हें एक्सेस दे देते हैं. यही कारण है कि ये ऐप्स यूजर्स की फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकते हैं. हमारे ग्राहकों को सलाह है कि किसी भी ऐप को अपने फोन की गैलरी में जोड़ने से पहले सावधानी बरतें.