योगी राज में अब अपराधियो की उलटी गिनती शुरु
उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ को विपक्षियो ने खूब घेरा लेकिन अब उनका काम निखर रहा है । योगी सरकार ने पुलिस को साफ तौर यह कह दिया है कि जनता से कोई पक्षपात नही किया जाएगा अगर कोई कानून विरोधी कार्य करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा उसपर तत्काल कार्यवाही की जायी ।
also Read : पीएम मोदी के बर्थडे पर शिवराज सिंह करेंगे ये काम
योगी राज में अपराधियो को नही बक्शा जाएगा…
यूपी में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री ने बहुत सारे दावे किए है , सरकार आने के बाद कहा अपराधी प्रदेश छोड़ कर चले जाए वरना उन्हें उनकी सही जगह पर पहुचा दिया जाएगा । ऐसे में बीते कुछ माह में प्रदेश में पुलिस का रुख काफी सख्त हुआ है।
read more : अब बिहार की जनता को क्या जवाब दोगे ‘नीतीश बाबू’ : पप्पू यादव
योगी का मिशन एनकाउंटर…
योगी सरकार पुलिस की कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर के बीच कुल 420 अपराधियो के एनकाउंटर किए गए है साथ ही 1106 को गिरफ्तार भी किया गया है । यूपी में अब किसी को डरने की जरुरत नही है पुलिस को दिन व रात की पेट्ररोलिग में बढोतरी की गई जिससे प्रदेशवासियो को रात को निडर होकर निकल सके ।
कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हुए…
पिछले कुछ महीनो में हुई मुटभेड़ो मे 15 से अधिक अपराधियो को मारा गया जब कि 84 एनकाउंटर किए गए है लखनऊ में 7 मुठभेड़ हुई है इसमें 88 पुलिस कर्मी घायल हुए है ।
इनामी बदमाशो को किया गया ढेर…
यूपी के 1106 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है उसमे 868 अपराधी ऐसे है जिन पर पुलिस ने ईनाम रखा था यह सारे अपराधी अलग अलग मुठभेडो में मार गिराये गये जिनके नाम सुनील शर्मा , जयहिंद यादव , रामजी , आदि शामिल है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)