दिल्ली के बाद वाराणसी और लखनऊ की हवा हुई असुरक्षित…

शहरों में स्वांस रोगियों की तादाद बढ़ गई

0

यूपी: देश में दिवाली में हुई आतिशबाजी के बाद बाबा की नगरी काशी और नवाबों के शहर लखनऊ में हवा अब जानलेवा हो गई है. इसके बाद से दोनों ही शहरों में स्वांस रोगियों की तादाद बढ़ गई है. इसमें लोगों को दमा और अस्थमा की दिक्कत हो रही है. रात के समय लखनऊ का AQI (एयर क्वालिटी इंडैक्स) बढ़ जा रहा है तो सुबह BHU कैंपस में टहलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है.

अस्थमा और दिल की बीमारी बढ़ा रही हवा…

बता दें कि दिवाली के बाद से राजधानी लखनऊ और वाराणसी येलो जोन में बना हुआ है. राजधानी के कई इलाकों में हवा का AQI लेवल 350 के पार चला गया है तो वहीँ वाराणसी का AQI लेवर 150 के ऊपर पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स से पता चला है कि वाराणसी में सबसे ज्यादा अगर हवा ख़राब रही है तो वो है BHU कैंपस की. कहा जाता है कि हवा की गुणवत्ता 100 से अधिक होने पर सबसे ज्यादा खतरा स्वांस के रोगियों को होता है.

दिल्ली को टक्कर देता लखनऊ…

गौरतलब है कि हर बार की सर्दी की शुरुआत के बाद दिल्ली की तरह लखनऊ की भी हवा ख़राब होने लगती है. दिवाली के बाद लगातार तीसरी दिन भी लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब स्थिति में रहा. शहर के दो इलाकों में वायु प्रदूषण दिल्ली के AQI के करीब पहुंचता दिखा. लेकिन, ओवरऑल औसत प्रदूषण स्तर कम रहा.

ALSO READ : रेलवे का ”सुपर ऐप” टिकट, फूड से लेकर इन दिक्कतों को करेगा हल, अगले माह होगा लांच ….

तालकटोरा में AQI 357 …

गौरतलब है कि वायु प्रदूषण के चलते लखनऊ के दो इलाकों में शहर का एक्यूआई 242 दर्ज किया जो खराब श्रेणी में है. शहर के अलीगंज और तालकटोरा इलाके का एक्यूआई 330 और 357 दर्ज किया गया.पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि घटते तापमान और हवा की गति में कमी से वायु गुणवत्ता खराब रहेगी और वाले दिनों में तापमान में और कमी होने से हालात ऐसे ही रहेंगे.

ALSO READ : ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ”भुल भुलैय्या 3”

मास्क ही बचा बचाव…

बता दें कि हवा की क्वालिटी ख़राब से बचन के लिए अब लोगों को महज मास्क का ही उपाय बचा है कि अगर उनको बहार निकलना है तो मुंह में मास्क लगाना अनिवार्य करना पड़ेगा. क्यूंकि अगर मास्क नहीं लगाया गया तो लोगों को स्वांस लेने में दिक्कत होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More