ब्लैक के बाद व्हाइट फंगस ने यूपी में रखा कदम
कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगस के मामले तो बढ़ ही रहे हैं इसके साथ ही व्हाइट फंगस की यूपी में एंट्री ने सबको डरा दिया है. पहला मामला मऊ के एक बुजुर्ग में मिला. उसका इलाज वाराणसी की एक प्राइवेट हास्पिटल में हो रहा है.
यह भी पढ़ें : तो घटने लगे भारत में कोरोना के आकड़ें…
दिल्ली में हुआ था कोरोना पीड़ित का इलाज
मऊ जिला मुख्यालय स्थित सहादतपुरा मोहल्ले के निवासी 70 वर्षीय वृद्ध दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हुए था. इलाज के लिए 15 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए और 24 को ठीक होने पर उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद वह मऊ अपने मूल निवास आ गया. 10 मई को अचानक उसकी एक आंख से धुंधला दिखने लगा. इस पर उसने एक स्थानीय डाक्टर से सम्पर्क किया. मामला पेंचीदा देखकर वहां के डाक्टर ने वाराणसी के एक डाक्टर के पास जाने की सलाह दी. 16 मई को मरीज वाराणसी पहुंचा और लंका स्थित हास्पिटल में आंख की जांच करायी तो प्रथम दृष्टया उसे व्हाइट फंगस से पीड़ित लगा. पुष्टि के लिए नमूना लैब भेजा गया। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में व्हाइट फंगस की पुष्टि हो गई. डाक्टर्स के अनुसार व्हाइट फंगस से पीड़ित व्यक्ति जब कोविड पॉजिटिव था, तो इलाज में स्टेरॉयड दवाओं का इस्तेमाल किया गया. ठीक होने के बाद भी डॉक्टर ने स्टेरॉयड दवा खाने की सलाह दी थी. फिलहाल मरीज की स्टेरॉयड दवा बंद कर दी गई है. उसके बाद व्हाइट फंगस का उपचार शुरू किया गया है. अगर आराम नहीं मिला तो ऑपरेशन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें..करीब 8000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, चांदी के दाम भी गिरे
व्हाइट फंगस के बाद ब्लैक फंगस का कहर
वाराणसी में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक 35 मामले सामने आ चुके हैं. 32 मरीजों को बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज के रूप में भर्ती किया गया है. छह का ऑपरेशन हो चुका है और दो की मौत हो चुकी है. एक नया मरीज शुक्रवार को आया. इसके अलावा छह अन्य मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार है. बीएचयू में ब्लैक फंगस के शुक्रवार को आठ मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं तीन दिन में शासन की ओर से मिलने वाले एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन की 100 डोज भी लगा दी गई. अस्पताल के एमएस ने स्वास्थ्य विभाग से 300 वायल इंजेक्शन और मांगे हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]