आखिर अमेठी और रायबरेली से किस नेता को मिलेगा कांग्रेस का टिकट
यूपी: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. केंद्रीय राजनीतिक दलों की नजरें उत्तर प्रदेश पर है क्योंकि केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. संसद में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की नाम का एलान करने में लगी है. प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने है. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली से राहुल और -प्रियंका ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इसके बाद से पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
राहुल और प्रियंका के बाद इन नेताओं पर दांव
माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गाँधी के मना करने के बाद पार्टी आलाकमान प्रदेश में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ” मोना” को अमेठी में उम्मीदवार बना सकती है जबकि यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी दीपक सिंह या विजय पासी को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में न उतरने के बाद यहां से पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्या को उम्मीदवार बना सकती है.
दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे राहुल- प्रियंका
कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की खिसकती जमीन को देखते हुए राहुल और प्रियंका दक्षिण भारत के किसी राज्य से चुनाव लड़ेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं राहुल गाँधी 2019 में अमेठी में रूचि न दिखते हुए वायनाड से चुनाव लड़े थे और वहां से जीतकर संसद पहुंचे थे.
रिटायर्ड शिक्षिका से 3.55 करोड़ की धोखाधड़ी में बैंककर्मी सहित 6 गिरफ्तार
प्रदेश में सपा से है गठबंधन
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन है. प्रदेश में सपा ने कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 लोकसभा सीटें दी है जिसमें कांग्रेस के गढ़ वाली अमेठी और रायबरेली भी शामिल है.