3 शादी, दो तलाक के बाद ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन वाइफ को खानी पड़ी जेल की हवा?
फिल्म ”नसीब अपना अपना” की चंदो आपको तो याद ही होगी और न भी याद हो तो उनकी चोटी तो नहीं भूले होंगे. आज हम बात करने जा रहे है नसीब अपना अपना में ऋषि कपूर की बदसूरत वाइफ का किरदार निभाने वाली साउथ अभिनेत्री राधिका सरथकुमार के बारे में, जिनकी डेब्यू फिल्म की कहानी जितनी दिलचस्प थी उससे कही ज्यादा दिलचस्प है उनकी रियल स्टोरी जिसमें इमोशन, ड्रामा, अफेयर और क्राइम सब कुछ शामिल था.
जी हां, जिस तरह से नसीब अपना अपना में राधिका ने चंदो का किरदार निभाया था, इस किरदार में उनका लुक काफी अजीब और फनी था. इस फिल्म में ऋषि कपूर की दो शादियां होती हैं, उनकी एक लव मैरिज तो दूसरी ऑरेंज मैरिज होती है. इस फिल्म में मजे की बात यह है कि, पहली पत्नी यानि राधिका जितनी गंवार और बदसूरत होती है, उनकी दूसरी पत्नी यानि फराह नाज उतनी ही खूबसूरत होती है.
चंदो के किरदार पर दर्शकों ने लुटाया प्यार
चंदो की भूमिका में राधिका इतनी लोकप्रिय हुई कि, लोगों ने फराह नाज को छोड़ दिया था. राधिका का बोलने का अंदाज, उनके बालों का स्टाइल और उनके रूप को आज तक दर्शक नहीं भूल पाए हैं. आज भी उनका रूप लोगों को याद कर हंसी आ जाती है. इस फिल्म में राधिका फराह नाज की सौतन थी, फिल्म में उन्हें काफी मशक्केत के बाद अपने पति का प्यार मिला और कुछ ऐसा ही हाल उनका उनकी निजी जिंदगी में भी रहा. तीन शादियां, दो तलाक के बाद उन्हें सच्चा प्यार मिला तो, लेकिन वो भी फिल्म की तरह किसी और का पति था.
शादी के बाद किया था बॉलीवुड में डेब्यू
एक फिल्मी परिवार से आने वाली राधिका साउथ अभिनेता राजगोपालन राधाकृष्णन की बेटी हैं, लेकिन राधिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू शादी के बाद में ही किया था. साल 1985 में राधिका की पहली शादी साउथ के मशहूर राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर प्रताप पोथेन से हुई थी, अफसोस से राधिका की यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पायी और उनका तलाक हो गया. इस शादी से तलाक के बाद राधिका ने साल 1986 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
पहले पति से तलाक के बाद ब्रिटिश नागरिक से की थी शादी
पहली शादी से तलाक के बाद राधिका को एक बार फिर एक साथी मिला, जिनके साथ उन्होंने अपने परिवार के सपने संजोने शुरू कर दिए थे. लेकिन यह शख्स भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का रहने वाला था. इसका नाम था रिचर्ड हार्डी जिससे शादी कर के राधिका लंदन शिफ्ट हो गयी. यह शादी राधिका ने साल 1990 में की थी. इस शादी से राधिका को एक बेटी भी हुई. लेकिन बेटी के जन्म के कुछ सालों बाद ही रिचर्ड और राधिका के बीच में भी झगड़े शुरू हो गए, यहां तक की रिचर्ड राधिका के साथ गाली गलौच और मारपीट तक उतर आए. ऐसे में परेशान होकर राधिका ने रिचर्ड से अलग होने का फैसला ले लिया और तलाक लेकर वे बेटी के साथ भारत लौट आई.
रिचर्ड से तलाक के बाद राधिका को एक बार फिर से प्यार हुआ और वो थे साउथ के फेमस एक्टर और राजनेता सरथकुमार. जिनकी शादी राधिका से मुलाकात के पहले ही हो चुकी थी. उनकी उस शादी से दो बच्चे भी थे. इन सब के बाद भी सरथकुमार के प्यार में पागल राधिका ने उनकी दूसरी पत्नी बनना भी स्वीकारा और उनसे शादी कर ली. यह फैसला राधिका की जिंदगी के लिए बहुत सही साबित हुआ और आज वे काफी खुशी भी हैं.
Also Read: मनीषा कोइराला की सबसे मनहूश फिल्म, जिसने डूबा दिया था उनका फिल्मी कॅरियर
इस वजह से गयी थी सलाखों के पीछे
इसके साथ ही बता दें कि, साल 2014 में एक बार फिर से राधिका चर्चा में आयी थी. हालांकि, ये निगेटिव सुर्खियां थी. उस समय राधिका के उपर चेक बाउंस का आरोप लगाया गया था. बताया गया था कि, उनकी कंपनी मैजिक फ्रेम्स ने रेडियंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से कुछ पैसे उधार लिए थे. इसका भुगतान उन्होने चेक के माध्यम से किया था, लेकिन यह चेक 2017 में बाउंस हो गया. जिसके बाद राधिका और उनके पति पर करोड़ो का उधार लेने का आरोप लगाते हुए उन्हे और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद स्पेशल कोर्ट ने राधिका और उनके पति यानी आर सरथकुमार को एक साल की सजा सुना दी थी.