25 साल की शादी में बनी 10 बच्चों की मां, अचानक पति ने बोला – तलाक… तलाक… तलाक
मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी केवल तलाक शब्द से खत्म न हो जाए इसके लिए तीन तलाक कानून लाया गया है। इसके बावजूद मुस्लिम महिलाओं पर पुरुषों की ज्यादती जारी है। हालांकि कानून बनने से महिलाओं का हौसला बढ़ा है।
वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज-धारा यू-एस-4 कानून बनने बाद तीन तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। तीन तलाक कानून बनने के बाद ब्रजमंडल में मथुरा के बाद यह दूसरा मामला है।
संबंध बनाने से किया इंकार, शौहर ने दिया तीन तलाक-
सुहागनगरी के थाना लाइन पार क्षेत्र में नई आबादी की रहने वाली एक महिला शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे थाने पहुंची और पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई महिला का कहना था कि 25 साल पहले उसकी शादी हुई थी। अब वो 10 बच्चों की मां है।
रात में पति संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती कर रहा था। उसने जब संबंध बनाने से इंकार किया तो शौहर ने तीन बार तलाक बोल दिया और घर से चला गया।
सुबह तक जब पति नहीं लौटा तो पीड़ित महिला थाने पहुंची। महिला का कहना है कि थाने में इंस्पेक्टर नहीं मिले लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।
यह भी पढ़ें: शौहर ने WhatsApp पर दिया ‘ट्रिपल तलाक’, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: और इस तरह ट्रिपल तलाक बिल बना कानून
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)