अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में बनाई जगह

0

T20 World Cup: अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए T20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. T20 विश्कप में DLS पद्धति से बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर विष कप 2024 के सेमीफइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी है. अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया है.

शानदार रहा सेमीफइनल तक का सफर…

बता दें कि बार के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफर काफी बेहतर रहा है और इस बार इस टीम ने अपनी शानदार लय भी दिखाई है. टूर्नामेंट की शुरुआत में अफगानिस्तान की टीम ने युगांडा को हराकर जीत का आगाज किया था जबकि न्यूजीलैंड को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई थी. इसी अजेय क्रम में अब उसने सुपर- 8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई है.

सुपर-8 में किया था बड़ा उलटफेर

बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ही टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनानी थी और टीम ने बिल्कुल ऐसा ही किया. सुपर-8 में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ग्रुप-1 से भारत के बाद अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी.

अफगानिस्तान के लिए ये खिलाड़ी रहे हीरो

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का जो परफॉर्मेंस रहा है उसमें उनके खिलाड़ियों का बेहतरीन परफॉर्मेंस शामिल रहा है. खासकर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इस पूरे अभियान के दौरान अपनी गेंदबाजी से कहर बरापते रहे. फजलहक फारूकी ने 15 विकेट अपने नाम किए और टीम को फ्रंटफुट पर लाने में अहम भूमिका निभाई.

राशिद खान

कप्तान राशिद खान ने टीम को एकजुट रखा. टीम की सफलता में कप्तान का अहम किरदार रहा है. राशिद ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया और 10 विकेट निकाले. राशिद की कप्तानी इस वर्ल्ड कप में शानदार रही है. कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास किया जिसके काऱण आज अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

बसपा सुप्रीमों का हमला, कहा सत्ता पक्ष और विपक्ष संविधान बचाने का कर रहे नाटक

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना…

अफगानिस्तान पहली बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां उसका मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से होगा. ये टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल होगा जो त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा और 29 जून को फाइनल दूसरे सेमीफाइनल में जीत करने वाली टीम से होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More