अफगानिस्तान: नमाज के बाद मदरसे में हुआ बम विस्फोट, AK-47, गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद
बुधवार (30 नवंबर) को अफगानिस्तान में एक बार फिर से बड़ा बम धमाका हुआ है. यहां समांगन के एबक शहर में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए हैं. यह बम धमाका जहदिया मदरसे में दोपहर की नमाज के बाद हुआ. हमले के वक्त मदरसे में काफी संख्या में छात्र और आम लोग मौजूद थे. मृतकों में 9-15 वर्ष की आयु के 27 छात्र हैं.
अफगानिस्तान के टोलो समाचार ने एक प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से रिपोर्ट दी है. उनके मुताबिक मरने वाले की संख्या अधिक भी हो सकती है. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं.
At least 15 dead and 27 were wounded in a blast that took place in Jahdia seminary in Aybak city of Samangan during the afternoon prayer, reports Afghanistan's TOLO news citing a provincial hospital doctor
— ANI (@ANI) November 30, 2022
तालिबान के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान के मदरसे में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है. तालिबान ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. विस्फोट के बारे में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर बम धमाके के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
At least 27 students (aged 9-15 years old) were killed and 30 others wounded in a bombing at a religious school in Afghanistan’s Samangan province.
A new generation is being slaughtered and destroyed once again. Gut-wrenching.pic.twitter.com/aWzi88WFpG
— Shabnam Nasimi (@NasimiShabnam) November 30, 2022
जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में पुलिस प्रशासन को एके-47, गोला बारूद और साथ ही बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है. बता दें इससे पहले 30 अक्टूबर को राजधानी काबुल के पश्चिम में दश्त-ए-बरची इलाके में एक स्कूल में आंतकियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम करीब 100 बच्चों की मौत हो गई थी.
Also Read: जुमे की नमाज पढ़कर निकले लोग और मस्जिद के पास हुआ बड़ा धमाका