टिड्डी दल से बचने के लिए किसानों को दी जा रही है ये सलाह…
कई राज्यों में टिड्डी दल ने मचाई तबाही
देश के कई राज्यों में टिड्डी दल ने भंयकर तबाही मचा रखी है। खासतौर पर किसानों को टिड्डी दल से काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि ग्रामीण स्तर पर सब लोग मिलकर ढोल-नगाड़ों आदि से शोर मचाएं। ऐसा करने के पीछे का कारण बताया गया है कि शोर मचाने से टिड्डी दल जमीन पर नहीं उतरते।
कई राज्यों में टिड्डी दल ने मचाई तबाही
बता दें कि देश के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद टिड्डी दल उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई ने जिले के सभी किसानों को इसका सामना करने की सलाह दी और कहा कि इनके प्रकोप से बचने के लिए ग्राम स्तर पर सब लोग मिलकर ढोल-नगाड़ों आदि से शोर मचाएं।
ग्रामीणों को शोर मचाने की सलाह
इससे पहले जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि टिड्डी दल मध्य प्रदेश के दतिया जिले से उत्तर प्रदेश के झांसी और सोनभद्र जिले में प्रवेश कर चुका है। वर्तमान में झांसी जिले की मोट तहसील से होते हुए नोटा, सेंदरी गांव होते हुए परीछा डैम पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में दौसा के सिकराई विकासखंड में टिड्डी दलों की लोकेशन प्राप्त हुई है, जो कि अनुकूल परिस्थितियों में आगरा में प्रवेश कर सकता है।
यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’