प्लेबॉय के संस्थापक ‘ह्यूग हेफनर’ नही रहे

0

वयस्क पत्रिका-प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हेफनर का बुधवार रात कैलिफोर्निया में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। प्लेबॉय इंटरप्राइजेज ने बुधवार रात ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

नकली खरगोश के कान लगाए ग्राहकों को आकर्षित करती थीं

हेफनर ने 1953 में 600 डॉलर के साथ प्लेबॉय शुरू की थी और जल्द ही इस पत्रिका को अरबों डॉलर के साम्राज्य के तौर पर खड़ा कर दिया था। 1970 के दशक में जब यह पत्रिका अपने स्वर्णिम दौर में थी, उस समय प्लेबॉय के टीवी शो, जैज फेस्टिवल और प्लेबॉय क्लब हुआ करते थे, जहां कॉकटेल वेट्रेस नकली खरगोश के कान लगाए ग्राहकों को आकर्षित करती थीं।

read also : ये युवा.. गुजरात चुनाव में बनेंगे बीजेपी के गले की हड्डी

जहां उन्हें पुरूषों की पत्रिका शुरू करने का विचार सूझा

हेफनर का जन्म नौ अप्रैल 1926 को शिकागो में हुआ था। उनके पिता ग्लेन हेफनर एक अकाउंटेंट और मां ग्रेस हेफनर एक शिक्षिका थीं। उनके माता-पिता नेब्रास्का के रूढ़िवादी प्रोटेस्टेंट थे।हेफनर ने 1944 में हाई स्कूल से उत्तीर्ण होने के बाद सैन्य अखबार में लेखक के तौर पर सेना से जुड़े।वह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एस्क्वायर पत्रिका में प्रमोशनल कॉपीराइटर बन गए, जहां उन्हें पुरूषों की पत्रिका शुरू करने का विचार सूझा।

प्लेबॉय को बाजार में हाथोंहाथ लिया गया और इसकी बाजार में 50,000 प्रतियां बिकीं
निवेशकों से 10,000 डॉलर जुटाने के बाद हेफनर ने 27 वर्ष की उम्र में दिसंबर 1953 में प्लेबॉय का पहला अंक प्रकाशित किया और इसके मुखपृष्ठ पर मर्लिन मुनरो छपी हुई थी।प्लेबॉय को बाजार में हाथोंहाथ लिया गया और इसकी बाजार में 50,000 प्रतियां बिकीं।

जिमी कार्टर जैसे चर्चित शख्सियतों के काफी लंबे साक्षात्कार में प्रकाशित हुए

हेफनर को बहुत पहले दिए साक्षात्कार में कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्लेबॉय को ‘सेक्स मैगजीन’ के तौर पर प्रसिद्धि मिलेगी। मैंने हमेशा इसे लाइफस्टाइल पत्रिका के तौर पर सोचकर शुरू किया था, सेक्स जिसका महत्वपूर्ण भाग था।पत्रिका में अमेरिकी कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर, संगीतकार जॉन लेनन और जिमी कार्टर जैसे चर्चित शख्सियतों के काफी लंबे साक्षात्कार में प्रकाशित हुए है।

उन्होंने 1960 के दशक में अमेरिका और विदेश में प्लेबॉय क्लबों की विशेष श्रृंखला शुरू की

प्लेबॉय 1960 और 1970 के दशक में फला-फूला। हेफनर अपने ब्रांड का तेजी से विस्तार किया। वह टक्सिडो सूट पहने और स्मोकिंग पाइप मुंह में दबाए ‘प्लेबॉय पेंटहाउस’ और ‘प्लेबॉय आफ्टर डार्क’ जैसे टीवी शो की मेजबानी करते थे।

उन्होंने 1960 के दशक में अमेरिका और विदेश में प्लेबॉय क्लबों की विशेष श्रृंखला शुरू की।उन्होंने 1971 में लॉस एंजेलिस में प्रसिद्ध प्लेबॉय मेंसन खरीदा था, जो बाद में उनका घर बन गया और वहां रात के समय रंगीन पार्टियां हुआ करती थीं, जिसमें हॉलीवुड और इसके बाहर के सेलिब्रिटी आया करते थे।

“मैं एक बच्चा हूं जिसने सपना देखा और इसे साकार किया

हेफनर ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, “मैं चाहूंगा कि मुझे ऐसे शख्स के तौर पर याद रखा जाए, जिसने सकारात्मक तरीके से दुनिया में बदलाव किया और समाज की यौैन भावना में बदलाव लेकर आया।उन्होंने कहा, “मैं एक बच्चा हूं जिसने सपना देखा और इसे साकार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More