गंगा में बहकर आई 21 दिन की बच्ची को लिया था गोद
बिहार के भाजपा सह प्रभारी रहे सुनील ओझा ने वर्ष 2021 में तीन महीने की गंगा को गोद लिया था. जून 2021 में गाजीपुर के ददरी घाट पर मछुआरों को एक नवजात अनाथ बच्ची काठ के बक्से के अंदर रोती मिली थी. बच्ची के साथ विष्णु भगवान व दुर्गा माता की फोटो और कुंडली भी थी.
Also Read : बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
कुंडली में उसका नाम गंगा लिखा था. तब बच्ची 21 दिन की थी. गंगा को प्रयागराज अनाथालय से सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के कुछ दिन के बाद सुनील ओझा ने उसे गोद लिया था. इसके बाद से बच्च गंगा उनके साथ ही रहती थी. उनके निधन के बाद अब ढाई साल की गंगा को लेकर लोग चिंतित दिखाई दिये. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही गंगा सिगरा निवासी डॉ. संध्या दूबे के साथ रह रही है. उसे अभी इसका भान नही हो सका है कि उसे गोद लेनेवाले बापू अब इस दुनिया में नही रहे.