श्रीनगर में मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौहट्टा इलाके के एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद बुधवार को पुराना श्रीनगर शहर में प्रशासन(administration) ने प्रतिबंध  लगा दिया।

नौहट्टा इलाके के पंडान क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला हिजबुल आतंकवादी सजाद अहमद गिलकर रेडबग गांव में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल है।

पुलिस के अनुसार, रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर. गंज और साफा कदाल क्षेत्र में एहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

Also read : इजरायल दौरे पर मोदी, दोनों देशों में हुए ये समझौते

प्रशासन ने श्रीनगर और बडगाम में असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)