ADM ने अखिलेश यादव को दिया धक्का, अखिलेश ने कहा हाथ नही लगाना
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर धक्का मुक्की की गई। लखनऊ पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर जाने से हाथ पकड़ कर रोकने का प्रयास किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने अखिलेश यादव को हाथ लगाकर रोका तो अखिलेश की सुरक्षा में तैनात जेड प्लस सुरक्षा कर्मियों ने हाथ लगाने से रोका।
अखिलेश के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। जारी किए गए वीडियो में एडीएम ईस्ट वैभव सिंह अखिलेश यादव को जबरन रोक रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को जबरन धक्का दे दिया। जिस पर अखिलेश ने एडीएम से कहा- हाथ मत लगाना। इस दौरान सिक्योरिटी ने एडीएम को पीछे करते हुए अखिलेश को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
सियासी घमासान मच गया है। अखिलेश यादव को एयरपोर्ट रोके जाने की खबर सुनते ही सपा कार्यकर्ता और विधान परिषद व विधानसभा के सभी सदस्य एयरपोर्ट रवाना हो गए है। एयरपोर्ट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं सरकार विरोधी नारे और हंगामा काट रहे हैं।
वहीं चाचा और सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में खुद की हार देख कर भाजपा बौखला गई है। इसलिए इस तरह के कृत कर रही हैं। ये मानव अधिकार हनन है। वहीं मौके पर मौजदू सपा नेता इंद्रजीत सरोज का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है।
I was prevented from boarding the airplane without any written orders. Currently detained at Lucknow airport.
It is clear how frightened the govt is by the oath ceremony of a student leader. The BJP knows that youth of our great country will not tolerate this injustice anymore! pic.twitter.com/xtnpNWtQRd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही यूपी पुलिस ने रोक दिया। अखिलेश यादव को रोकने की वजह नहीं बताई जा रही हैं। इलाहाबाद (प्रयागराज )में छात्रंसंघ के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रोग्राम था।अखिलेश यादव को हिरासत में नहीं लिया गया है बस उन्हें प्रयागराज जाने से रोक दिया है।
अखिलेश यादव ने इस घटना का ट्विट भी किया है। उन्होंने ट्वीट मे लिखा है कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!आपको बता दें कि अखिलेश यादव आज मंगलवार को 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचने का प्रोग्राम था।
यहां अखिलेश यादव को प्रयागराज के प्रीतम नगर में जाना था। जहां प्रयागराज यूनिर्विसीटी में अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद छात्रसंघ कार्यक्रम कर रहे थे। जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव के इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)