योगी की तारीफ कर बागी हुई अदिति सिंह, कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को बसों के मुद्दे पर सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया है। अदिति ने पार्टी की आलोचना करते हुए कहा था कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत है।
अदिति सिंह के इस बयान को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए पार्टी की महिला विंग के महासचिव पद से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अदिति ने अपनी ही पार्टी को घेरा था-
आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) May 20, 2020
बता दें कि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते ट्वीट में कहा था, ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।’
कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) May 20, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।’
भाजपा में शामिल करने की तैयार-
सूत्रों की माने तो भाजपा रायबरेली संसदीय सीट के लिए अदिति सिंह का पोषण कर रही है, जो कांग्रेस का गढ़ रहा है। अदिति सिंह के पिता स्वर्गीय अखिलेश प्रताप सिंह विधायक थे और एक बार लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। लेकिन बाद में वह कांग्रेस में लौट आए।
2004 से अमेठी से लोकसभा सदस्य रहीं सोनिया गांधी रायबरेली शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन कांग्रेस रायबरेली सदर विधानसभा सीट तभी जीत सकी जब अदिति सिंह पार्टी में शामिल हुईं। इससे पहले उनके पिता ज्यादातर समय इस सीट से निर्दलीय विधायक रहे।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद भी रायबरेली में सक्रिय रहेंगी अदिति सिंह
यह भी पढ़ें: रायबरेली : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बची
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]