ADG L&O ने जारी किया आदेश, यूपी पुलिस नहीं करेगी चाइनीज ऐप्स का इस्तेमाल

0

लद्दाख की गलवान घाटी पर चीन-भारत के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस घटना से देश में चीनी विरोधी भावनाओं ने तुल पकड़ लिया है।

लोग चीनी वस्तुओं का बायकॉट कर स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए कवायद कर रहे हैं। सैंकड़ों भारतीय रोजाना कई चीनी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन ऐप्स पर भी खतरा मंडरा रहा है।

india china border

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिये निर्देश

बता दें कि यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स इस्तेमाल न करने के आदेश देने के बाद यूपी के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने भी अपना बयान जारी कर दिया है।

डाटा चोरी और गलत इस्तेमाल की आशंका

उन्होंने असुरक्षित ऐप और सॉफ्टवेयर से डाटा चोरी और गलत इस्तेमाल की आशंका जताई और सुरक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस के सीयूजी नंबरों से असुरक्षित ऐप हटाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सरकारी कंप्यूटर से भी असुरक्षित सॉफ्टवेयर हटाने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

एसटीएफ, एटीएस समेत पूरी यूपी पुलिस के लिए निर्देश जारी

बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने एसटीएफ, एटीएस समेत पूरी यूपी पुलिस के लिए निर्देश जारी किये हैं।

यूपी STF ने लगाया चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन

वहीं आपको बात दे कि IG STF अमिताभ यश ने अपने आदेश में कहा कि सभी अपने व परिवारजनों के मोबाइल से एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स तत्काल हटा दें। ये सभी ऐप्स चाइनीज हैं और इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है। गृह मंत्रालय ने भी इन ऐप्स को न प्रयोग करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: यूपी STF ने लगाया चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन, IG ने दिया बड़ा आदेश

यह भी पढ़ें: यूपी: डायल 112 और पुलिस मुख्यालय पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : यूपी: एक सिपाही ने लगाई फांसी तो वहीं दूसरे कांस्टेबल की हुई संदिग्ध मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More