अब अडानी ग्रुप करेगा लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन
देश के 5 एयरपोर्ट पर अब अडानी ग्रुप का कब्जा हो गया है। इन पांच एयरपोर्ट में जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, त्रिवेन्द्रम और मंगलौर एयरपोर्ट का नाम शामिल है।
अडानी ग्रुप ने जयपुर एयरपोर्ट के लिए 174 रूपए प्रति यात्री की दर से बिड लगाई। 6 कंपनियां जयपुर एयरपोर्ट लेने की इच्छुक थीं, लेकिन बाजी अडानी ग्रुप के हक़ में गई। ये टेंडर नीति आयोग की सलाह पर टेंडर किया गया।
गौरतलब है कि अडानी समूह ने 6 हवाई अड्डों में से 5 को अपग्रेड करने और संचालित करने के लिए बोली प्रक्रिया में सबसे आगे रहा। बोली प्रक्रिया का आयोजन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया। अडानी ग्रुप के पास एयरपोर्ट संचालन के अधिकार 50 साल की अवधि के लिए रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)