Adab Se Harayengen ….नवाबों के शहर में सुपर जायंट्स देगी दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर
IPL 2024: नवाबों के शहर में आज एक बार फिर अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला आज शाम 07:30 बजे खेला जाएगा. टॉस खेल शुरू होने से आधा घंटे पहले 7 बजे होगा.
दोनों ही टीमों का हेड- टू- हेड रिकॉर्ड
IPL में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली है जबकि दिल्ली को सभी मुकाबलों में हार मिली है. दिल्ली का न्यूनतम स्कोर 189 है जबकि लखनऊ का अधिकतम स्कोर 195 है. साल 2023 में यहाँ पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें लखनऊ को जीत हासिल हुई थी.
इकाना की पिच रिपोर्ट…
बता दें कि इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहाँ बहुत ही कम बल्लेबाजों को सहारा मिलता है. इतना ही नहीं यहाँ बहुत कम टी-20 मुकाबले खेले गए है जिसमे तेज गेंदबाजों को 65 और स्पिनरों को 47 विकेट मिले हैं.
इकाना स्टेडियम के आंकड़े…
बता दें कि अभी तक यहाँ पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 6 बार और बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीम 2 बार मुकाबले जीती है. और वहीँ अब तक इस मैदान में एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा है.
आज के मौसम का हाल…
अगर मैच के दौरान राजधानी लखनऊ के मौसम की बात करें तो आज शाम को यहाँ का तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है जबकि रात होते होते तापमान में गिरावट आएगी और बारिश के कोई संभावना नहीं है. मौसम में नमी की बात करें तो जैसे – जैसे मैच खेला जाएगा नमी बढ़ती जाएगी और इस दौरान हवाएं भी चल सकती है.
अब सोशल मीडिया पर होगा डबल मजा, बहुत जल्द एक दूसरे से जुड़ेगे Whatsapp-Insta
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें…
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार,अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन.