स्वरा भास्कर को नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम, भावुक होकर बताई ये वजह
देश के तमाम मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सुर्खियों में रहती हैं. इस वजह से कई बार स्वरा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. स्वरा का बेबाक अंदाज से बोलने का असर अब उनके करियर पर पड़ता दिख रहा है. इस बार स्वरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भावुक हुईं हैं. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में उन्हें पर्याप्त काम नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में स्वरा भास्कर ने बताया कि
‘मैंने जान बूझकर रिस्क लिया है. मुझे अपना काम सबसे ज्यादा प्यारा है. इस रिस्क की बड़ी कीमत है. निजी और इमोशनल रुप से रहा है. मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है. जो मौके मुझे मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा बेहतर एक्टर हूं मैं और उससे अधिक काम करने में भी सक्षम हूं. मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है. मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हूं. वेब सीरीज में लीड थी, कभी मुझे खराब रिव्यू नहीं मिले. मुझे ऐसा फील नहीं होना चाहिए कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन ये साफ है कि उतना काम नहीं है.’
अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते स्वरा ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं. स्वरा की पिछली फिल्म ‘जहां चार यार’ थी. उन्होंने वेब सीरीज ‘रसभरी’ में उम्दा काम किया है. स्वरा की अपकमिंग फिल्में ‘मीमांसा’ और ‘मिसेज फलानी’ है.
बता दें बीते दिनों गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन दिवस पर इस्राइली फिल्मकार नादव लैपिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रपोगेंडा बताया था. नादव के बयान का स्वरा ने समर्थन किया था. इसके बाद वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शामिल हुईं थीं.
इसकी वजह वह ट्रोलर्स ने निशाने पर आईं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने स्वरा की खूब अच्छे से क्लास लगाई थी.
Also Read: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांगी माफी, ये है पूरा मामला