खाकी शॉर्ट्स में दिखीं प्रियंका चोपड़ा को ट्रोलर्स ने बताया ‘RSS का ब्रांड एम्बेसडर’

0

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, भारत में न होते हुए भी प्रियंका ट्रेंड में बनी रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा जोनस एक बार फिर एक तश्वीर में अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा

दरअसल, ट्रोलर्स के निशाने में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में प्रियंका के कपड़ों को लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की तुलना आरएसएस (RSS) की ड्रेस से की जा रही है।

https://twitter.com/reshmanarayan5/status/1140644894148456449

सोशल मीडिया में प्रियंका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका खाकी रंग के शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने काले रंग का ओवरकोट भी डाला हुआ है। बता दें कि स्वयं सेवक भी खाकी रंग के शॉर्ट्स पहनते हैं, ये उनका ड्रेस है। वहीं प्रियंका के खाकी रंग का शॉर्ट्स पहनने पर उनका मजाक बनाया जा रहा है।

https://twitter.com/TheKunalMarathe/status/1141299745681362945

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। पिछले दिनों उनकी साड़ी वाली तस्वीर में भी ट्रोलर्स ने उनको काफी ट्रोल किया था। वहीं अब उनकी इस तस्वीर पर ट्रोलर्स उन्हें आरएसएस का इंटरनेशनल ब्रांड एम्बेसडर बता रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More