442.50 रुपये के दो केले, सेहत के लिए हानिकारक है!

फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर आपको 2 केले के लिए 442 रुपये का चुकाने पड़ेंगे तो! तब आप भी यही कहेंगे कि फल सेहत के लिए हानिकारक है। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस के साथ।

दरअसल राहुल चंड़ीगढ में शूटिंग कर रहे थे। वह वहीं के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे। लेकिन होटल के एक बिल ने राहुल को हैरान ​कर दिया। इस पूरे वाक्ये को राहुल ने एक वीडियो बनाकर बताया है।

वीडियो में राहुल कहते है कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं है? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था। वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले आर्डर किए। केले के साथ एक बिल भी आया जिसमें दो केले की कीमत 442.50 रुपये थी।

इस वीडियो के माध्यम से राहुल ने होटल पर इशारों में निशाना साधा है। यह वीडियो अपलोड करने के साथ ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह चर्चा विषय बना हुआ है। लोग इसे शेयर करने के साथ ही होटल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में अब मिलेगा सिर्फ आधा गिलास पानी

यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं ‘डांसिंग स्टार’ अंकित

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)