पहले कलाकारों के लिए अभिनय करना बहुत मुश्किल था : अनिल
अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने कहा कि पहले कलाकारों के लिए अभिनय करना बहुत मुश्किल होता था, क्योंकि उन्हें पटकथा ऐन मौके पर मिलती थी, जबकि आज कलाकारों को छह महीने पहले ही पटकथा दे दी जाती है। अनिल और भतीजे अर्जुन कपूर बच्चों के प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो ‘रा रे गा मा पा चैंप्स सीजन 6’ में अपने फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रचार के लिए पहुंचे थे।
शो के दौरान अनिल ने 1985 की फिल्म ‘मेरी जंग’ का एक संवाद दोहराया, जो उनके और फिल्म में खलनायक ठकराल की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के बीच होता है।
Also Read : स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त प्रदूषित न करें
अनिल ने एक बयान में कहा कि पहले अभिनय उतना आसान नहीं था, जितना अब है। वर्तमान में अभिनेताओं को करीब छह माह पहले ही पटकथा मिल जाती है, लेकिन उस समय हम लोगों को अंतिम समय में पटकथा मिलती थी।”
उन्होंने कहा कि अमरीश जी के साथ जो दृश्य मुझे करना था, वह दोपहर दो बजे तय हुआ और मुझे यह चार बजे बताया गया। फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने मुझसे कहा कि ‘हम एक घंटे में दृश्य की शूटिंग करेंगे’ और मेरे पास तैयारी के लिए इतना ही समय है।”
Read Also :घर बैठे ड्रैगन को तबाह करेगा भारत
अनिल के अनुसार कि पहले मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस था, लेकिन उन्होंने (निर्देशक) समझाया कि ‘अपने संवाद बोलो और बाकी हम पर छोड़ दो।’ उनके इस आश्वासन ने मेरे अंदर के डर को समाप्त कर दिया और यह शानदार तरीके से फिल्माया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)