BHU : प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगया अश्लील कमेंट करने का आरोप
बीएचयू के जंतु विज्ञान के एक वरिष्ठ प्रोफेसर पर छात्राओं ने अश्लील और भद्दे कमेंट करने का आरोप लगाया है। बीएससी ऑनर्स की छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत कुलपति से की है। उधर मामले में आरोपी प्रोफेसर ने ऐसी किसी भी तरह की शिकायत की जानकारी होने से इनकार किया है।
वीमेन ग्रीवांस सेल ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है
छात्राओं का आरोप है कि पिछले दिनों भुवनेश्वर गए शैक्षणिक टूर के दौरान प्रोफेसर एसके चौबे ने उनकी शारीरिक बनावट को लेकर भद्दे कमेंट किये। साथ ही विभाग में भी अभद्र टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वीमेन ग्रीवांस सेल ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : ‘तेल लेने गई ‘ कांग्रेस पार्टी!
शिकायत में कहा गया है कि क्लास के दौरान प्रोफेसर पढ़ाने की जगह छात्राओं की शारीरिक बनावट, भविष्य में शादी की योजना पर बातचीत के साथ ही कई तरह के भद्दे कमेंट करते हैं। छात्राओं का आरोप है कि उनके कमेंट काफी भद्दे होते हैं।
अनावश्यक रूप से प्रतिमाओं के बारे में विस्तार से बताया
शिकायत में छात्रों ने कहा है कि शैक्षणिक टूर के दौरान नंदनकानन जूलोजिकल पार्क जाकर वहां जंतुओं के बारे में अध्ययन करना था। लेकिन प्रोफेसर वहां बहुत कम समय देकर सभी को कोणार्क सूर्य मंदिर ले गए। यहां लगी प्रतिमाओं को दिखाने के साथ ही अनावश्यक रूप से प्रतिमाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उनका यह कृत्य यौन प्रताड़ना जैसा था। उनका आरोप है कि शिकायत करने पर प्रैक्टिकल में नंबर कम देने की धमकी दी जाती है। मामले में प्रो एसके चौबे ने कहा कि इस प्रकरण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। किसने आरोप लगाया, क्या लगाया, यह विश्वविद्यालय प्रशासन का मामला है। इस मामले में पीआरओ से बात करनी चाहिए। उधर विज्ञानं संस्थान के निदेशक प्रो नवीन सिंह ने कहा कि प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की जानकारी वीमेन ग्रीवांस सेल से मिली है। मामले को जांच के लिए भेजा गया है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)