मुंबई में नाबालिग से दुष्कर्म में आरोपित वाराणसी से गिरफ्तार
एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्तक कार्रवाई में मिली सफलता
मुंबई में नाबालिग बच्ची संग दुष्कंर्म के मामले में फरार एक आरोपित वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर जाने वाले रास्ते के पास से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. स्पेशल टास्क फोर्स व महाराष्ट्र पुलिस की मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. आरोपित विशाल कन्नौजिया मीरजापुर के कछवां थानांतर्गत बारीपुर बरैनी ग्राम का निवासी बताया गया. उसके खिलाफ मीरा भाइंदर वसई थाने में दुष्कर्म व पाक्सो एक्टस समेत विभिन्न आरोपों में 15 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
14 नवंबर को हुई थी घटना
14 नवंबर को मीरा भाइंदर वसई विरार क्षेत्रान्तर्गत 09 वर्षीय बालिका के साथ जघन्य दुष्कर्म की घटना हुई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस की विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर विशाल कन्नौजिया द्वारा घटना अंजाम देने की बात प्रकाश में आयी. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
उसके अपने गांव व आसपास के जनपदों में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट द्वारा जानकारी साझा करते हुए उत्तपरप्रदेश एसटीएफ से आवश्यक सहयोग मांगा गया। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम आरोपित की तलाश में लगी हुई थी. इस बीच विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर अरोपित विशाल कन्नौजिया को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं0 9 के तरफ जाने वाले रास्ते के पास से दबोच लिया गया.
also read : देव दीपावली महोत्सव पर गंगा घाटों पर आधुनिक उपकरणों के साथ मुस्तैद रहेगी एनडीआरएफ
कंप्यूटर पार्टस की सप्लाई करता है आरोपित
गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने भाई व पिता के साथ काफी समय से मुम्बई में रहते हुए कम्प्यूटर पार्ट्स की डीलेवरी का कार्य करता था. घटना वाले दिन रास्ते में सुनसान जगह पर बालिका को अकेला पाकर उसने दुस्साहसिक ढंग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद से ही यह लगातार फरार चल रहा था और लुकछिप कर अपने गांव व वाराणसी के आसपास में रह रहा था. आरोपित को थाना कैण्ट में दाखिल करते हुये न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही मीरा भइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है.