RFWS : फुटबाल में जेपीएस गर्ल्स और एबीएम ब्वाएज की बड़ी जीत
एबीएम कॉलेज ने रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जमशेदपुर लेग के तीसरे दिन मंगलवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज को 6-0 से हरा दिया। सुमंथ मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए तीन मुकाबलों में कुल 13 गोल हुए। एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल को आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल के खिलाफ वॉकओवर मिला।
also read : अमेठी सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह
ऑफ द मैच चुने गए अजय ने मैच का पहला गोल 10वें मिनट में किया
एबीएम कॉलेज ने अजय जामुदा और बिट्टू मुखी के दो-दो गोलों की मदद से बड़ी जीत हासिल की। प्लेअर ऑफ द मैच चुने गए अजय ने मैच का पहला गोल 10वें मिनट में किया और फिर 34वें मिनट में एक और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’
गोल क्रमश: 40वें और 58वें मिनट में हुए
बिट्टू मुखी ने इसके बाद 27वें और 44वें मिनट में गोल करते हुए टीम की जीत लगभग तय कर दी। इनके अलावा संजीव औ्र राशिद खान ने एक-एक गोल किया। ये गोल क्रमश: 40वें और 58वें मिनट में हुए।
जबकि तेशा ने 27वें मिनट में दूसरा गोल द्गा
गर्ल्स जूनियर कटेगरी में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (बारीडीह) ने एसडीएसएम सिदगोरा को 4-0 से हराया। प्लेअर ऑफ द मैच प्रेरणा कुमारी ने 47वें और 50वें मिनट में गोल किए। रीया गुरंग ने जेपीएस के लिए 13वें मिनट में पहला गोल किया जबकि तेशा ने 27वें मिनट में दूसरा गोल द्गा।
जबकि देव मुखी ने तीसरा गोल किया
टिनप्लेट स्टेडियम परिसर में हुए जूनियर ब्वाएज क्वालीफायर में आईएनसीएबी केरला पब्लिक स्कूल ने हिंदुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल को 3-0 से हराया। सौरव मुखी ने आईएनसीएबी के लिए दो गोल किए जबकि देव मुखी ने तीसरा गोल किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)