लॉकडाउन 4.0 के संबंध में केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी। प्रदेश के मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान पहले की ही तरह मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूरी है।
इसके बाद से लोगों में दुकानों को खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने दुकानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया है। साथ ही नियम-निर्देश भी जारी कर दिया है।
दुकान खोलने के निर्देश-
लखनऊ में 21 तारीख से दुकान खोली जाएंगी।
19 और 20 तारीख को दुकान का सैनिटाइजेशन की कराया जाएगा।
लखनऊ में मॉल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे।
जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी।
सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 : यूपी में क्या खुलेगा क्या नहीं… जानें 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में क्या खास है, क्या खुला-क्या बंद-कहां मिली छूट? जानें 10 बड़ी बातें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]