अबरार से अभिषेक और रजिया से रानी…20 मुस्लिमों ने की घर वापसी…
MP: देश में जहां एक तरफ तेजी से धर्मान्तरण की खबरें आ रही हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में आयोजित एक बड़े समारोह में कई मुस्लिमों ने हिन्दू धर्म अपना लिया. इतना ही नहीं इसके बाद उन लोगों ने मुस्लिम नाम बदलकर हिन्दू नाम भी रख लिए. सामूहिक धर्म परिवर्तन समारोह से पहले सभी मुस्लिम लोगों का पूरी वैदिक विधि और मंत्रोच्चार के बीच धर्मान्तरण की प्रक्रिया कराई गई.
पाटीदार समाज धर्मशाला में धर्म परिवर्तन…
बता दें कि पाटीदार समाज धर्मशाला में धर्म परिवर्तन कराने वाले पंडितों ने गोमूत्र, मिटटी और 10 नदियों के जल से सभी का स्नान कराया और उसके बाद उन्हें भगवा वस्त्र धारण करवाए. तत्पश्चात उन्हें खजरान गणेश मंदिर लाया गया जहां उन लोगों ने हिन्दू धर्म के बारे में जानकारी ली और शास्त्रों का अध्ययन किया. उसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया.
20 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन…
बता दें कि इस समारोह में 12 पुरुष और 8 महिलाओं ने धर्म परिवर्तन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन खजराना के गणेश मंदिर में किया गया था जिसमें एक लोग खजरान और अन्न सच्ची लोग दूसरे जिलों के थे. इससे पहले अप्रैल महीने में 8 लोगों ने इसी मंदिर में धर्म परिवर्तन कर घर वापसी की थी. इसमें एक मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम हरि कर लिया था जिसके बाद मुस्लिम लोगों ने उसके घर में हमला कर विरोध भी जताया था.
संविधान में नहीं कोई स्पष्ट अनुच्छेद…
भारत के संविधान में धर्मांतरण को लेकर कोई स्पष्ट अनुच्छेद नहीं है. अनुच्छेद 25 से लेकर 28 के बीच धार्मिक स्वतंत्रता का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि अपनी स्वेच्छा से भारत के हर व्यक्ति को किसी भी धर्म को मानने, पालन करने और प्रचार-प्रसार करने की आजादी है. इसको लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की अपील की गई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है.
संसद में नीट पेपर पर हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित
धर्म बदल नाम में किया बदलाव…
गौरतलब है कि धर्म परिवर्तन के बाद अब सभी लोगों ने हिंदुओं के नाम रख लिए है. इसमें से अबरार से अभिषेक, रजिया से रानी, रज्जाक से रोहित, रईस से राजू, रहमान से हीरालाल, मेहरून से ममता, मुबारिक से मनीष और रुकैया से रुक्मणि आदि कर लिया है.