भारत वापसी के बाद घर नहीं, विंग कमांडर अभिनंदन भेजे जाएंगे यहां…
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आज भारत वापसी हो रही है। तमाम देशवासियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी सुबह ही अमृतसर पहुंच गए। उनके साथ ही इंडियन एयर फोर्स के तमाम छोटे-बड़े अफसर भी वाघा बॉर्डर पर पहले से ही पहुंच गए हैं। लेकिन भारत आने के बाद अभिनंदन घर नहीं जा सकेंगे, बल्कि उनके परिवार से मिलवा कर उन्हें वायुसेना अधिकारी अपने साथ ले जाएंगे और कुछ दिनों तक किसी अज्ञात स्थान पर उन्हें रखा जाएगा। ऐसा सेना के नियम कायदों के मुताबिक़ किया जाता है।
कुछ दिनों के लिए कही और ले जाया जाएगाः
जानकारी के मुताबिक़ विंग कमांडर यहां से अपन घर नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए कही और ले जाए जाएंगे। उनके मां-पिता की वाघा बॉर्डर पर ही अभिनंदन से मुलाकात हो जाएगी लेकिन अभिनंदन अभी कुछ दिन तक घर नहीं जा पाएंगे। घर वालों से मिलने और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे भारतियों द्वारा उनका स्वागत होने के बाद एयर फोर्स के अफसर उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पीओके में पहुंचते ही अभिनंदन ने किया ये काम…
नियमानुसार कुछ दिन तक चलती है पूछताछः
इस बारे में विंग कमांडर रिटायर एके सिंह ने बताया, “वाघा बॉर्डर से ही एयर फोर्स के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले जाएंगे। पहले उन्हें किसी एयर फोर्स स्टेशन पर ले जाया जाएगा। दुश्मन देश से वापस आने पर नियमानुसार कुछ दिन तक पूछताछ चलती है। दुश्मन ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया। क्या-क्या पूछने की कोशिश की। किन सवालें के जवाब दिए गए और किन सवालों पर चुप्पी साध ली। इसी तरह से कुछ और भी जरूरी कार्यवाई करनी होती है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)