नोबेल विनर अभिजीत की धोती ने स्वीडन में जमाया रंग
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री डॉ अभिजीत बनर्जी न नोबल पुरस्कार जीत कर देश का नाम रोशन किया तो बुधवार को स्वीडन के स्टॉकहोम कॉन्सर्ट हाल में हुए नोबेल पुरस्कार समारोह में उनकी धोती ने भी रंग जमा दिया।
जी समारोह में डॉ अभिजीत स्टाइलिश बंद गले के कोट और धोती में पहुंचे और पुरस्कार ग्रहण किया।
सिर्फ इतना ही जीवन के साथ पुरस्कार में भी सहभागी उनकी पत्नी पत्नी इस्थर डुफ्लो भी भारतीय परिधान नीली साड़ी में पुरस्कार लेने पहुंची।
उनके इस खास आउटफिट ने जहां समरोह में उपस्थित दूसरे सूटेड बूटेड लोगों को अचंभित किया।
वहीं भारतीयों के लिए गर्व का एक और मौका दिया।
डॉ बनर्जी की मां भी पहुंची थी समारोह में-
एस्थर और अभिजीत दुनिया के ऐसे छठे कपल हैं जिन्हें ये सम्मान मिला है।
इस यादगार पल के वक्त बनर्जी की मां, उनके बेटे भाई समेत उनके कुछ दोस्त भी वहां पर मौजूद थे।
आपको बता दें कि अभिजीत की मां भी अर्थशास्त्री हैं।
अभिजीत का पसंदीदा विषय पहले मैथ्स हुआ करता था। ये सब्जेक्ट उनके दिल और दिमाग पर छाया हुआ था।
ये भी कहा जा सकता है कि वो इसको लेकर काफी हद तक जुनूनी थे।
यही वजह थी कि देश के प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी संस्थान आईएसआई (आईएसआई) में एडमिशन लिया था।
लेकिन कुछ दिन बाद ही उनका रुझान अर्थशास्त्र की तरफ हो गया और उन्होंने इस इंस्टिट्यूट छोड़ दिया।
भारतीयता से है गहरा लगाव-
अभिजीत ने नोबेल पुरस्कार लेते समय जो पोशाक पहनी वह भारतीयता के प्रति उनके गहरे लगाव की ओर इशारा करती है।
उन्हें ज्यादातर कुर्ता पहनने का शौक है।
उनके दूसरे शौक में क्लासिकल म्यूजिक सुनना है।
इसके अलावा अभिजीत को स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी है।
समय मिलने पर वह क्रिकेट से लेकर टेबल टेनिस तक में हाथ आजमाने से नहीं चूकते हैं।
इसके अलावा उन्हें खाना बनाना काफी पसंद है।
यह भी पढ़ें: मीडिया से बातचीत से पहले मोदी ने अभिजीत बनर्जी को किया सचेत
यह भी पढ़ें: नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा मोदी से कई मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)