आजम खान के बेटे का विवादित बयान, ‘अली-बजरंगबली चाहिए, अनारकली नहीं’
लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी आजम खान अपने तीखे बोल का खमियाजा बैन के रूप में भुगत चुकें हैं। इसके बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अपने विवादित बयान के चलते मीडिया की सुर्खियों में हैं।
सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली न चाहिए। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह बयान रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ दिया है।
‘नहीं हुआ विकास’-
रविवार को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला खान ने कहा, ‘जो हमारे माथे पर गुलामी का कलंक था वो फिर लग जाएगा। चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है। विकास न तो 2014 में हुआ और न ही 2017 में हुआ। यहां जिला तो दूर, कब्रिस्तान की बाउंड्री नहीं बनाई।’
अब्दुल्ला आजम खान तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पान दरेबा में पिता आजम खान के साथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अब्दुल्ला खान ने जयाप्रदा का खुलकर नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारे में वो बहुत कुछ बोल गए।
आजम खान ने की थी अभद्र टिप्पणी-
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर 23 अप्रैल को मतदान है। 21 अप्रैल की शाम इस सीट पर प्रचार अभियान थम गया। इस सीट पर आजम खान सपा-बसपा गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से जयाप्रदा हैं।
हाल ही में, रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर चुनाव अयोग ने सपा प्रत्याशी आजम खान पर बैन लगाया था। एक रैली के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जया प्रदा को लेकर कहा, ‘मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे की अंडरवियर खाकी रंग का है।’
यह भी पढ़ें: फिर झलका आजम का दर्द – मेरा गुनाह है कि मैं तुम्हारा हर दर्द अपना समझता हूं!
यह भी पढ़ें: फूट-फूटकर रोये आजम खान, कहा – मेरा जीन बोझ है, मुझे गोली मार दो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)